आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जब से ‘एनिमल’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है इसने सोशल मीडिया पर तूफान मचा रखा है। रणबीर कपूर अनिल कपूर और बॉबी देओल से सजी इस फिल्म के ट्रेलर को जमकर तारीफ हो रही है और अब लोगों को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने बॉबी देओल की तारीफ में काफी कुछ कहा है।

इन दिनों रणबीर कपूर अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर धूम मची है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है लोग इलकी तारीफें करते नहीं थक रहे। फिल्म की कहानी से लेकर कलाकारों की जमकर तारीफ हो रही है। तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने भी ट्रेलर देखा और बताया कि ‘एनिमल’ में बॉबी देओल को देखकर वह हैरान रह गए।

बता दें कि ‘एनिमल’में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं, जो एक ऐसे बेटे की भूमिका में हैं जो अपने पिता को लेकर बचपन से लेकर बड़ा होने तक बहुत क्रेजी है। इस फिल्म का निर्देशन ‘कबीर सिंह’ फेम संदीप रेड्डी वांगा ने किया है जिसमे बॉबी देओल खतरनाक अवतार में दिखे हैं।

‘एनिमल’ के एक प्रमोशनल इवेंट में महेश बाबू भी थे मौजूद

हाल ही में ‘एनिमल’ के एक प्रमोशनल इवेंट में महेश बाबू भी मौजूद थे और वो बॉबी देओल के किरदार की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके।

महेश बाबू बोले- बॉबी, तुमने मुझे हैरान कर दिया

महेश बाबू ने बॉबी देओल को शानदार किरदार को लेकर कहा है, ‘बॉबी, तुम आखिर में आए और तुमने मुझे हैरान कर दिया, जिसकी वजह से मेरा फोन ही हाथ से गिर गया। ट्रांसफॉर्मेशन स्टनिंग है, एक ऑडियंस के रूप में ये हमारे लिए बहुत प्रेरणादायक है। मैं आपको बड़े पर्दे पर देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता।’

संदीप रेड्डी वांगा की तीसरी फिल्म है ‘एनिमल’, जमकर हो रही एडवांस बुकिंग

बता दें कि रणबीर और बॉबी के इस फिल्म’एनिमल’ से पहले संदीप रेड्डी वांगा ‘अर्जुन रेड्डी’ और शाहिद कपूर-स्टारर ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान खड़ा कर दिया था और अब ‘एनिमल’ से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद की जा रही है। बता दें कि फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है जिसकी तगड़ी एडवांस बुकिंग भी हो रही है।