आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ की कमाई की। शुक्रवार को रिलीज हुई यह फिल्म विक्की कौशल की इस साल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। हालांकि, इस फिल्म का क्लैश रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ से हुआ, लेकिन फिर भी ‘सैम बहादुर’ ने पहले दिन ठीक-ठाक कलेक्शन किया।

इस 2 घंटे 25 मिनट की फिल्म में विक्की कौशल ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है। वहीं फिल्म में उनका साथ देने के लिए पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रूप में फातिमा सना शेख दिखीं। सैम बहादुर की पत्नी के किरदार में सान्या मल्होत्रा भी नजर आईं।

वीकेंड पर फिल्म के 22 करोड़ कमाने की उम्मीद

बड़े शहरों में हाई-एंड मल्टीप्लेक्स का योगदान ‘सैम बहादुर’ के लिए अच्छा रहा। हालांकि, फिल्म के ऊपर वीकेंड के दौरान अच्छा परफॉर्म करने का प्रेशर जरूर है। फिल्म की वीकेंड पर 22 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की उम्मीद की जा रही है।

कैसा रहा 2023 विक्की कौशल के लिए

2 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ एक सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म ने पहले दिन तकरीबन 5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं पहले वीकेंड में फिल्म ने 22 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन कर लिया था। फिल्म की कुल कमाई लगभग 88 करोड़ थी और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।

वहीं 22 सितंबर को रिलीज हुई ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इस फिल्म ने पहले दिन 1.4 करोड़ कमाए थे। वीकेंड के दौरान फिल्म सिर्फ 3.2 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई थी। इस फिल्म की कुल कमाई तकरीबन 5.6 करोड़ रही।

ऐसे में अब ‘सैम बहादुर’ की ओपनिंग इस साल की विक्की कौशल की तीनों फिल्मों में से सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘सैम बहादुर’ विक्की की ‘जरा हटके जरा बचके’ का रिकार्ड तोड़ पाएगी।

हालांकि, अभी शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘डंकी’ में भी विक्की कौशल नजर आएंगे। राजकुमार हिरानी की यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।