आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : फिल्म एनिमल को लेकर जहां एक तरफ डायरेक्टर संदीप रेड्‌डी वांगा की तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ कई लोग उन्हें क्रिटिसाइज भी कर रहे हैं। कई लोगों ने इसे एक्सट्रीम वॉयलेंट फिल्म और फिल्म में रणबीर के किरदार रणविजय को मीसोग्यनिस्ट (महिलाओं से नफरत करने वाले) बताया है।

मेरे कैरेक्टर्स मीसोग्यनिस्ट नहीं हैं: संदीप

इसी बीच गलाटा प्लस को दिए एक इंटरव्यू में संदीप ने कहा कि रणविजय, कबीर सिंह और अर्जुन रेड्‌डी जैसे उनके पॉपुलर फिल्म कैरेक्टर मीसोग्यनिस्ट नहीं हैं। कुछ 15-20 जोकरों को ही ऐसा लगता है कि उनके किरदार बुरे हैं।

‘मेरे प्रोडक्शन हाउस का नाम भद्रकाली पिक्चर्स है’

संदीप से जब पूछा गया कि क्या वो अपने किरदार रणविजय को मीसोग्यनिस्ट मानते हैं? तो उन्होंने कहा- ‘मिसोजिनी महिलाओं की इज्जत ना करना है। इसकी सही परिभाषा तो यही है ना? चाहे कबीर सिंह हो, चाहे एनिमल या चाहे मैं खुद हूं।

मैं हमेशा महसूस करता हूं कि मेरे प्रोडक्शन हाउस का नाम भद्रकाली पिक्चर्स है और मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को ऐसा क्यों लगता है। और बहुत सारे नहीं, बल्कि सिर्फ 15-20 जोकरों को ही ऐसा लगता है। पर कबीर सिंह और एनिमल के ऊपर यह वर्ड फिट नहीं बैठता।’

रणबीर के अपोजिट सिर्फ बॉबी को ही इमेजिन किया: संदीप

वहीं FM कनाडा को दिए एक इंटरव्यू में वांगा ने फिल्म में बॉबी देओल के किरदार पर बात की। वांगा ने कहा, “मेरे दिमाग में शुरुआत से ही यह बात थी कि मेरी फिल्म का हीरो और विलेन रनवे पर शर्ट उतारकर फाइट करेंगे। तो जब मैंने रणबीर के अपोजिट किसी को इमेजिन किया तो मुझे सिर्फ बॉबी देओल का चेहरा नजर आया।’

‘जानता था कि लोग बॉबी का वेट करेंगे’

इंटरव्यू में वांगा ने आगे कहा- ‘मैं अपनी फिल्म में विलेन की रुटीन एंट्री नहीं चाहता था। टीजर और ट्रेलर रिलीज होने के बाद सबको पता था कि फिल्म में बॉबी देओल विलेन हैं और मुझे पता था कि लोग फिल्म में उनके लिए इंतजार करेंगे। तो फिल्म शुरू होने के 15 मिनट बाद से ही टेंशन शुरू हो जाती है पर करीब 2 घंटे तक विलेन कहीं नजर नहीं आता।

मैंने विलेन को दूल्हे के तौर पर इंट्रोड्यूस किया: संदीप

मैंने इंटरवल के बाद भी करीबन आधे घंटे तक लोगों को इंतजार करवाया। फिर मैंने उसे दूल्हे के तौर पर इंट्रोड्यूस किया। मैं यह दिखाना चाहता था कि जब रणविजय अपनी लाइफ के लो फेज में है तब फिल्म का विलेन एंजॉय कर रहा है और तीसरी शादी करने जा रहा है।’

रणबीर और बॉबी के अलावा एनिमल में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और शक्ति कपूर जैसे कलाकार भी नजर आए हैं। फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 800 करोड़ रुपए और डोमेस्टिक कलेक्शन 500 करोड़ रुपए पार हो चुका है।