आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ की कल यानी 30 नवंबर को स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। फिल्म स्क्रीनिंग के मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स नजर आए। आलिया भट्ट भी पति के सपोर्ट में स्क्रीनिंग के मौके पर पहुंचीं। इस दौरान वो बॉसी लुक में दिखाई दीं। आलिया अपनी मां सोनी राजदान के साथ थिएटर में एंट्री लेते हुए नजर आईं।

आलिया पति रणबीर को अनोखे अंदाज में सपोर्ट करती दिखाई दीं। वो रणबीर की फिल्म के किरदार की एक खास टी-शर्ट पहने नजर आ रही थीं। वहीं रणबीर ब्लैक चेक सूट पहने दिखाई दिए। फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका ब्राउन लेदर बॉडी फिट ड्रेस पहने दिखाई दीं।

बॉबी देओल भी अपने परिवार के साथ पहुंचे

फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने वाले बॉबी देओल के साथ उनकी पत्नी तान्या और बेटा आर्यमान भी स्क्रीनिंग में पहुंचे। बॉबी के भतीजे और सनी देओल के बेटे करण देओल भी अपने अंकल की फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे। वहीं अनिल कपूर और शक्ति कपूर भी स्क्रीनिंग पर नजर आए।..

एनिमल शुक्रवार यानी आज विक्की कौशल की सैम बहादुर के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दोनों फिल्मों से अच्छा बिजनेस करने की उम्मीद है, लेकिन एनिमल को अपनी मास अपील के कारण शानदार ओपनिंग मिलने की ज्यादा उम्मीद है।