आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकाॅर्ड बना लिए हैं। ओपनिंग डे पर फिल्म ने दुनियाभर में 116 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसमें से 63.80 करोड़ रुपए इंडियन बॉक्स ऑफिस से हैं।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में एनिमल ने शाहरुख खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पठान ने ओपनिंग डे पर 106 करोड़ का कलेक्शन किया था। ओपनिंग डे पर पठान ग्लोबली 100 करोड़ पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी थी।

शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है। फिल्म के एडवांस बुकिंग डाटा को देखते हुए कहा जा सकता है कि पहले वीकेंड तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 180-200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी।

रणबीर ने अपनी पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा

रणबीर ने अपनी पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड ओपनिंग डे के कलेक्शन के मामले में तोड़ दिया है। रणबीर के करियर की बेस्ट फिल्में संजू और ब्रह्मास्त्र की कमाई को भी एनिमल ने पीछे छोड़ दिया है।

जहां फिल्म संजू ने ओपनिंग डे पर 34.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, वहीं ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन दुनियाभर में 75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस साल रिलीज हुई फिल्म तू झूठी मैं मक्कार भी कलेक्शन के मामले में बहुत पीछे छूट गई है।

हिंदी वर्जन में कमाई के मामले में शाहरुख की जवान के करीब एनिमल

हिंदी भाषा में सबसे बड़ी ओपनिंग इस साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जवान को मिली थी। इसके बाद दूसरे नंबर पर उन्हीं की फिल्म पठान थी।

रणबीर की पिछली 5 फिल्मों में दूसरी सबसे कम बजट की फिल्म है एनिमल

फिल्म एनिमल का बजट 100 करोड़ रुपए है। रणबीर की पिछली 5 फिल्मों पर नजर डालें तो सिर्फ संजू का बजट 96 करोड़ रुपए था। बाकी चारों फिल्मों का बजट 100 करोड़ से अधिक रहा है।

फिल्म के 10 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स:-

एनिमल 3 घंटे 21 मिनट की फिल्म है।

फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट मिला है।

एनिमल नॉर्थ अमेरिका मे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है।

फिल्म में विलेन बाॅबी देओल के सिर्फ 3 सीन्स हैं और उनका कोई भी डायलॉग नहीं है।

फिल्म में पहली बार रणबीर एक्शन अवतार में दिखाई दिए हैं।

हिंदी सिनेमा के इतिहास में एनिमल सबसे ज्यादा हिंसक वाली फिल्म है।

इस फिल्म के हर घंटे 10 हजार टिकट एडवांस बुकिंग में बिके थे।

फिल्म के एक फाइट सीन में 400-500 कुल्हाड़ियों और 800 मास्क का इस्तेमाल किया गया है, जिसे सेट पर बनाया गया है।

फिल्म में 500 किलोग्राम के मशीनगन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 100 वर्कर ने मिलकर बनाया था। इसे बनाने में लगभग 1 करोड़ रुपए का खर्च आया था।

फिल्म के लास्ट सीन के जरिए मेकर्स ने सीक्वल का हिंट दिया है।

A सर्टिफिकेट फिल्म के लिए शानदार शुरुआत- सुमित कडेल

ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कडेल ने फिल्म एनिमल के कलेक्शन पर दैनिक भास्कर से बातचीत की है। उन्होंने कहा- किसी भी A सर्टिफिकेट फिल्म के लिए यह शानदार शुरुआत है। फिल्म का सैम बहादुर के साथ क्लैश है। इस कारण फिल्म के नंबर ऑफ शोज में गिरावट आई है। हालांकि इसके बावजूद फिल्म के कलेक्शन में अधिक गिरावट देखने को नहीं मिली है। फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का भी फायदा मिलेगा।

अधिक लेंथ, A सर्टिफिकेट और नाॅन फेस्टिवल रिलीज के बावजूद फिल्म ने अब तक सिने इतिहास में सबसे बेहतर कलेक्शन किया है। फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर 180-200 करोड़ रुपए का कलेक्शन इंडिया में कर सकती है। वहीं दुनियाभर में फिल्म 300 -400 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करेगी। इस फिल्म के बाद रणबीर ऑफिशियल सुपरस्टार बन गए हैं।

फिल्म का जो लास्ट सीन है, वो धमाकेदार है। मैंने हिंदी सिनेमा में वैसा हिंसक सीन आज तक नहीं देखा है। इस सीन को देखने के बाद फैंस दूसरे पार्ट के लिए उत्सुक होंगे।

साउथ में भी चला रणबीर का जादू- रमेश बाला

साउथ एक्सपर्ट रमेश बाला ने कहा- साउथ में भी रणबीर कपूर को पसंद किया जा रहा है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया है। यहां पर फिल्म ने रेवेन्यू से लगभग 16% की कमाई की है। चेन्नई और तमिलनाडु में भी फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया है। एनिमल रणबीर की साउथ में सबसे बड़ी हिट फिल्म बन जाएगी।

राज कपूर और ऋषि कपूर से आगे निकल सकते हैं रणबीर- अक्षय राठी

अक्षय राठी ने कहा है- अगर रणबीर सही फिल्मों का सिलेक्शन करेंगे, तो वे करियर में राज कपूर और ऋषि कपूर से भी आगे निकल सकते हैं। भले की शुरुआत में सैम बहादुर को कम शोज मिले हैं, लेकिन आने वाले समय में उसे भी वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिलेगा।

‘एनिमल’ हो सकती है रणबीर की सबसे बड़ी हिट फिल्म

रणबीर ने अपने 16 साल के करियर में कुल 20 फिल्में की हैं जिनमें से 11 फिल्में फ्लॉप और 9 फिल्में हिट रही हैं। करियर के लिहाज से रणबीर के लिए एनिमल काफी अहम है। इस फिल्म में रणबीर अपनी लवर बॉय इमेज से अलग एंग्री यंग मैन के रोल में हैं। ट्रेलर में उनका खूंखार लुक देखकर फैंस हैरान है। एनिमल के लिए रणबीर ने खुद को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए रणबीर ने 30-35 करोड़ रुपए चार्ज किया है। आमतौर पर इससे पहले वो 18-20 करोड़ की फीस लिया करते थे।

फिल्म में रणबीर की परफॉर्मेंस देख डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कहा था कि वो रणबीर जैसे कलाकार से इससे पहले कभी नहीं मिले हैं। रणबीर की परफॉर्मेंस देख कभी-कभी संदीप उनके पैर छूना चाहते हैं। एनिमल तीन घंटे 21 मिनट की फिल्म है, लेकिन संदीप को भरोसा है कि रणबीर अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे और उन्हें बांधे रखेंगे।