आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर धुंआदार कमाई कर रही है। फिल्म ने ग्लोबली 757.73 करोड़ और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 458.12 करोड़ रुपए की कमाई की है।
फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल और अनिल कपूर के अलावा कई और साथी कलाकारों की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है।
सौरभ ने फिल्म में निभाया आबिद का रोल
इसी तरह फिल्म में बॉबी देओल के भाई का रोल प्ले करने वाले एक्टर सौरभ सचदेवा भी चर्चा में हैं। फिल्म में सौरभ ने अबरार हक बने बॉबी के भाई आबिद उल हक का रोल प्ले किया था।
11 साल एक्टिंग कोच रहे सौरभ
कम ही लोग जानते हैं कि सौरभ दशकों तक एक्टिंग कोच भी रहे हैं। सौरभ ने 2001 में उत्तराखंड में बैरी जॉन का इमेजो एक्टिंग स्कूल जॉइन किया था। एक साल बाद उन्होंने वहीं पढ़ाना शुरू कर दिया था।
इसके बाद 2005 में वे मुंबई के बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल आ गए और 11 साल यहीं एक्टिंग कोच रहे।
एनिमल फेम तृप्ति डिमरी काे भी सौरभ ने ही सिखाई एक्टिंग
सौरभ ने वरुण धवन, जैकलीन फार्नांडीज, वाणी कपूर, अर्जुन कपूर, ऋचा चड्ढा, कुब्रा सैत, दुलकर सलमान, अविनाश तिवारी जैसे एक्टर्स को एक्टिंग कोचिंग दी। इतना ही नहीं फिल्म एनिमल में नजर आईं तृप्ति डिमरी ने भी एक वक्त सौरभ से ही एक्टिंग सीखी है।
एनिमल से पहले सौरभ मनमर्जियां, लाल कप्तान और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वो सेक्रेड गेम्स, काला और बंबई मेरी जान जैसी वेब सीरीज भी कर चुके हैं।
एनिमल के क्लाइमैक्स सीन में था रणबीर-बॉबी का किस:डायरेक्टर ने बाद में किया डिलीट, खुद बॉबी ने डेवलप किया था ‘जमाल-कुडू’ डांस स्टेप
बॉबी देओल ने फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर के अपोजिट विलेन का रोल प्ले किया है। फिल्म में अबरार का किरदार निभाने के लिए बॉबी को सोशल मीडिया पर ढे़र सारा प्यार मिल रहा है।
तृप्ति डिमरी की अगली फिल्म के सेट से फोटोज लीक:क्रोएशिया में विक्की कौशल के साथ रोमांस करती नजर आईं एक्ट्रेस, अगले साल होगी रिलीज एनिमल में जोया का किरदार निभाकर नेशनल क्रश बनीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की अगली फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं।