आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ आजकल सुर्खियों में है। इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज फैंस के बीच देखने को मिल रहा है। ऐसे में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में फिल्म को मिले A सर्टिफिकेट के बारे में बात की।
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि फिल्म को A सर्टिफिकेट मिला है। यह फिल्म 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं है। मैं अपने बेटे अर्जुन, अपने भाई के बच्चों या अपने किसी चचेरे भाई के बच्चे को थिएटर में यह फिल्म देखने नहीं लेकर जाऊंगा। मेरी फैमिली में आठ महीने से लेकर 17 साल के बच्चे हैं और यह फिल्म उनके लिए नहीं है।’
संदीप ने कहा- फिल्म ऑडियंस को सोचने पर जरूर मजबूर कर देगी
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म की कमाई के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात का अनुमान तो नहीं लगा सकता कि फिल्म 800 करोड़ कमाएगी या 1000 करोड़। बस विश्वास के साथ इतना कह सकता हूं कि फिल्म ऑडियंस को सोचने पर जरूर मजबूर कर देगी।
‘एनिमल’ फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी नजर आएंगे। अनिल कपूर रणबीर के पिता का किरदार निभाते दिखेंगे। बॉबी देओल फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे।
यह एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म की कहानी बाप और बेटे के रिश्ते के बैक ड्रॉप पर बेस्ड है। ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को थिएटर्स में पांच भाषाओं में रिलीज होगी। ये फिल्म 3 घंटे 21 मिनट की होने वाली है।