आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को सेंसर बोर्ड से ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है। अब ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (BBFC) ने भी इसे 18+ रेटिंग (सूटेबल फॉर एडल्ट्स ओनली) दी है।
BBFC की साइट पर फिल्म का डिस्क्रिप्शन भी दिया गया है जिसमें इंटेंस वॉयलेंस, सेक्सुअल और डोमेस्टिक वॉयलेंस का भी जिक्र किया गया है।
फिल्म के डिस्क्रिप्शन में दिए स्पॉइलर्स
बोर्ड ने फिल्म को वॉयलेंस के लिए फुल 5 पॉइंट्स, एब्यूजिव कंटेंट के लिए 4 और थ्रीट-हॉरर कंटेंट के लिए 3 पॉइंट्स दिए हैं।
फिल्म के डिस्क्रिप्शन से कुछ स्पॉइलर्स भी मिले हैं। इसमें फिल्म के कई स्पेसिफिक सीन का जिक्र किया है। यहां पढ़ें…
एक सीन में मीट क्लीवर से दो कैदियों का मर्डर किया जाता है।
कई ऐसे सीन हैं जिसमें डोमेस्टिक एब्यूज दिखाया गया है। इन सीन्स में एक आदमी, एक बच्चे और महिला को मारता है, ह्यूमिलेट और मेन्युप्लेट भी करता है।
कई ऐसे फाइट सीन्स हैं जिसमें गन और ब्लेड के यूज से बहुत सारा खून-खराबा दिखाया गया है।
एक बच्चा बुलीज को सबक सिखाने के लिए स्कूल में गन ले जाता है।
एक सीन में एक आदमी प्रेग्नेंट वुमन के ऊपर गन पाॅइंट कर देता है।
एक अन्य सीन में एक आदमी दूसरे शख्स के मुंह में पिस्टल रखकर उसे धमकाता है।
एक खून से लथपथ मर्डरर वेडिंग गेस्ट के सामने अपनी नई वाइफ के ऊपर लेट जाता है। इस सीन से ऐसा फील होता है जैसे वो किसी दूसरी वुमन का रेप करना चाहता था।
एक आदमी एक महिला को अपने प्यार में फंसाने के लिए उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाता है, जिसके बाद वह उसे इंसल्ट करता है।’
‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ पर भी हुआ था विवाद
इससे पहले भी एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की पिछली दोनों फिल्मों ‘अर्जुन रेड्डी’ और उसकी हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ के कई सीन को लेकर आपत्ति जताई गई थी। आशंका है कि इस फिल्म के कई सीन्स को लेकर भी विवाद होगा।
फिल्म को मिल सकती है 50 करोड़ की ओपनिंग
फिलहाल तो इस फिल्म को लेकर ऑडियंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि यह रणबीर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी। ट्रेड एक्सपर्ट्स उम्मीद कर रहे हैं कि इसे 50 करोड़ की ओपनिंग मिलेगी।
एडवांस बुकिंग में अब तक बिके 2 लाख टिकट
फिल्म ने दो दिन में एडवांस बुकिंग के जरिए 6 करोड़ 40 लाख रुपए की कमाई कर ली है। अब तक इंडिया में इसके सभी वर्जन मिलाकर फिल्म के 6 हजार शोज के लिए 2 लाख 9 हजार 986 टिकट बिक चुके हैं।
उम्मीद है कि यह जल्द ही सलमान खान स्टारर हालिया रिलीज ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।