आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : फिल्म ‘एनिमल’ लोगों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर बॉबी देओल का पूरी फिल्म में एक भी डायलॉग नहीं था। उन्हें केवल साइन लैंग्वेज में ही बात करनी थी। एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल ने बताया कि मैं हमेशा से एक ऐसा किरदार निभाना चाहता था जो मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर हो। मैं चाहता हूं कि मैं और ज्यादा चैलेंजिंग काम करूं। क्योंकि ऐसा करने से आपके अंदर छिपा टैलेंट बाहर आता है। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ।
उन्होंने यह भी कहा कि जब डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें बताया था कि फिल्म में उनका कोई डायलॉग नहीं है तो वह दंग रह गए। उन्होंने 1 महीने तक साइन लैंग्वेज की ट्रेनिंग ली। बॉबी ने संदीप रेड्डी और रणबीर की काफी तारीफ की।
जब डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कहा मुझे म्यूट रहना है..
बॉबी देओल ने बताया कि जब संदीप रेड्डी वांगा ने कहा कि आपका किरदार म्यूट है, तो मैंने कहा, क्या? मुझे बोलने की परमिशन ही नहीं है… मेरा मतलब है कि हर कोई मेरे बोलने के तरीके को पसंद करता है’ और उन्होंने कहा, ‘हां, लेकिन मैं चाहता हूं कि यह किरदार म्यूट हो।’ बॉबी ने कहा कि ये सुनकर मैं हैरान तो था लेकिन मैंने कहा- ओके ठीक है।
बॉबी देओल को फिल्म में उनके रोल और फिजीक के लिए काफी प्यार और सराहना मिल रही है। एक्टर ने बताया, ‘मुझे नहीं पता था कि मैं इस बारे में कितना गलत सोचता हूं। लेकिन इस म्यूट किरदार ने इसे और मजेदार बना दिया। एक महीने के लिए मैंने साइन लैंग्वेज सीखी और उससे मुझे काफी मदद मिली।’
बॉबी की कड़ी मेहनत रंग लाई
बॉबी देओल ने आगे कहा, ‘मैं नहीं चाहता था कि ऐसा लगे कि यह मेरी बॉडी लैंग्वेज का हिस्सा नहीं है। मैं साइन लैंग्वेज में बात कर रहा था। इसी कारण यह ज्यादा इंटरेस्टिंग था। इससे मेरा यह फायदा भी हुआ कि कहीं न कहीं इससे लोगों का ध्यान मेरे ऊपर ज्यादा आया।
रणबीर बहुत साधारण इंसान हैं- बॉबी देओल
बॉबी ने रणबीर कपूर और डायरेक्टर की तारीफ की। कहा, ‘बहुत ही मजा आया और एनिमल के सेट पर मैंने हर पल को इंजॉय किया। मुझे संदीप रेड्डी बहुत ज्यादा पसंद आए। वह बहुत ही शानदार डायरेक्टर हैं और मैं रणबीर को भी पसंद करता हूं। वह एक मैजिकल आर्टिस्ट हैं। उन्होंने कहा- इतने बड़े स्टार होने के बावजूद वह जमीन से जुड़े हुए बहुत साधारण स्वभाव के व्यक्ति हैं। जब आप उनके साथ काम करते हैं तो वह आपको खास महसूस कराते हैं। वह बहुत ही सिंपल हैं, उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अद्भुत है।
रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल लगातार बॉक्स ऑफिस के बड़े रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने महज 2 दिनों में ही वर्ल्ड वाइड 236 करोड़ रुपए कमा कर शाहरुख खान की फिल्म जवान को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने सिर्फ भारत में 2 दिनों में 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर दैनिक भास्कर ने ट्रेड एक्सपर्ट्स और फिल्म के प्रोड्यूसर प्रणय रेड्डी वांगा से एक्सक्लूसिव बातचीत की है।
ये पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
एनिमल ने 2 दिनों में वर्ल्डवाइड 236 करोड़ कमाए:रणबीर कपूर की फिल्म ने तोड़ा जवान का रिकॉर्ड, भारत में 100 करोड़ से ज्यादा कमाई
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कबीर सिंह की रिलीज के बाद कहा था कि वो अपनी अगली फिल्म में असली वायलेंस दिखाएंगे। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल देखने के बाद उनकी यह बात बिल्कुल सटीक मालूम पड़ती है। आज हम इस फिल्म का रिव्यू करेंगे। एक्शन थ्रिलर ड्रामा इस फिल्म की लेंथ 3 घंटे 23 मिनट है। दैनिक भास्कर ने फिल्म को 5 में से 4 स्टार रेटिंग दी है। फिल्म की कहानी एक बाप बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है।