आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉबी देओल ने फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर के अपोजिट विलेन का रोल प्ले किया है। फिल्म में अबरार का किरदार निभाने के लिए बॉबी को सोशल मीडिया पर ढे़र सारा प्यार मिल रहा है।

अब एक इंटरव्यू में बॉबी ने अपने किरदार के बारे में और डिटेल्स शेयर कीं। उन्होंने बताया कि फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में रणबीर कपूर का किरदार रणविजय उनके किरदार अबरार को किस करता है। हालांकि, बाद में डायरेक्टर ने यह सीन कट कर दिया।

वहीं बॉबी ने कहा कि फिल्म में उनके एंट्री सॉन्ग ‘जमाल कुडू’ में उन्होंने जो डांस स्टेप दिया है वह उन्हीं का आइडिया था।

शायद अनकट वर्जन में दिखाया जाए यह सीन- बॉबी

द क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी ने कहा- ‘फिल्म के बारे में जब संदीप मुझसे बात करते आए थे तब उन्होंने बताया था कि वो फिल्म के क्लाइमैक्स में एक ऐसा सीन रखेंगे जहां दो भाई एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं पर एक दूसरे को मारना चाहते हैं। इस सीन को मैं बैकग्राउंड में म्यूजिक के साथ शूट करूंगा।

सीन में आप दोनों लड़ रहे हाेंगे और इसी बीच तुम उसे किस करोगे, इसके बाद तुम गिव-अप नहीं करोगे और वो तुम्हे मार देगा।

हमने यह सीन शूट भी किया था पर बाद में संदीप ने इसे डिलीट कर दिया। हो सकता है कि जब फिल्म का अनकट वर्जन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो तब यह सीन दिखाया जाए।’

‘हम पंजाब में सिर पर ग्लास रखकर डांस करते थे’

इसके अलावा बॉलीवुड स्पाई को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी ने कहा- ‘संदीप के पास म्यूजिक का जबरदस्त सेंस है। उन्हें जमाल कुडू गाना कहीं से मिला और फिर उन्होंने मुझे बताया कि वो इसे मेरी एंट्री पर प्ले करेंगे।

इस सीन की कोरियोग्राफी के दौरान हमें समझ नहीं आ रहा था कि इस पर कैसे डांस करें। फिर मुझे अचानक याद आया कि जब मैं छोटा था और पंजाब जाया करता था तब हम ऐसे ही सिर पर ग्लास रखकर डांस किया करते थे। मैंने वो स्टेप किया और संदीप को पंसद आ गया।’

12वें दिन कमाए 19.75 करोड़

फिल्म एनिमल ने 12वें दिन वर्ल्डवाइड 19 करोड़ 75 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। अब इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 757 करोड़ 73 लाख रुपए हो चुका है। फिल्म ने बीते 12 दिनों में कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। लाइव फुटबॉल में डिस्प्ले हुआ एनिमल का एड

इसी बीच एनिमल पहली इंडियन फिल्म बन गई है जिसका LED एड किसी लाइव फुटबॉल मैच में डिस्प्ले हुआ है। यह जानकारी फिल्म के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई है।