आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : म्यूजिशियन और सिंगर अदनान सामी ने हाल ही में रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ का बचाव किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- इस फिल्म को अडल्ट सर्टिफिकेट मिला है। इसका मतलब साफ है कि फिल्म देखने वालों को सही और गलत के बीच का अंतर पता है। दरअसल फिल्म को लेकर लोगों का मानना है कि ये फिल्म समाज को गलत मैसेज दे रही है। इस बात का मुद्दा बनाकर ‘एनिमल’ की आलोचना की जा रही है।

अदनान सामी ने आगे कहा कि फिल्म को एंटरटेनमेंट के हिसाब से देखना चाहिए। उसमें लॉजिक नहीं ढूंढना चाहिए। उन्होंने कहा- मैंने अभी तक ‘एनिमल’ नहीं देखी है। लेकिन मैं हमेशा एक क्रिएटिव आर्टिस्ट को डिफेंड करूंगा। अदनान ने एनिमल की तुलना अमर अकबर एंथोनी, शोले, दीवार, द गॉडफादर, स्कारफेस जैसी फिल्मों से की। उन्होंने बताया कि उन फिल्मों के बिना लॉजिक वाले सीन और क्राइम दिखाने के बाद भी इन फिल्मों को क्लासिक माना जाता है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा- अगर आप लॉजिक ढूंढ रहे हैं तो मुझे ‘अमर अकबर एंथोनी’ में दिखाए गए इल्लोजिकल ब्लड डोनेशन के पीछे का लॉजिक बताए। जिसमें एक मां के तीन बेटे एक ही समय में, एक ही ट्यूब से उसे ब्लड डोनेट करते हैं।

दीवार में दिखाए गए मोरल या शोले में ‘ठाकुर’ द्वारा गब्बर को बिना हाथों के केवल पैरों से पीटने के पीछे के लॉजिक बताएं!! गॉडफादर फिल्म में क्या लॉजिक दिखाया गया है?… क्वेंटिन टारनटिनो को इतना ब्रिलियंट माना जाता है, जिसने खून-खराबे से अपना करियर बनाया है!! हमें ‘स्कारफेस’ में अल पचिनो भी बहुत पसंद आए!!’ आखिर में उन्होंने कहा कि फिल्में केवल एंटरटेन होने के लिए ही देखें।

फिल्म एनिमल की 5वें दिन की कमाई

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार को 38.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 283.74 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में यह फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब पहुंच चुकी है।

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक मंगलवार को फिल्म के हिंदी वर्जन की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 42.51% रही। उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार को एनिमल डोमेस्टिक कलेक्शन के मामले में 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

एनिमल से जुड़े 10 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स:-

एनिमल 3 घंटे 21 मिनट की फिल्म है।

फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट मिला है।

एनिमल नॉर्थ अमेरिका मे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है।

हिंदी सिनेमा के इतिहास में एनिमल सबसे ज्यादा हिंसक फिल्म है।