आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कंगना रनोट स्टारर फिल्म ‘तेजस’ 27 अक्टूबर को रिलीज की गई थी। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस अंशुल चौहान भी नजर आई थी। हाल ही में दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कंगना के बारे में कुछ खास बाते बताईं। उन्होंने कंगना के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया। अंशुल ने बताया कि जब आप किसी अच्छे एक्टर के साथ काम करते हैं, तो इससे आपके अंदर इंप्रूवमेंट आती है। उन्होंने कहा कंगना के साथ काम करके मैंने काफी कुछ सीखा है। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ में अंशुल उनकी छोटी बहन बनी हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि इन सभी एक्टर्स के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

रियल लाइफ में कैसी हैं कंगना रनोट

तेजस में कंगना की को-एक्टर रहीं अंशुल चौहान ने बताया कि कंगना एक मंझी हुई एक्ट्रेस हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एक्ट्रेस ने कहा- मैंने शूटिंग के दौरान उनके साथ काफी समय बिताया। मुझे तब ये एहसास हुआ कि वो भी हमारे जैसी ही बहुत साधारण सी इंसान हैं।

उन्होंने बताया कि तेजस की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी मुश्किलें आई थीं। क्योंकि इस फिल्म में एयर फाइट का सीन दिखाया गया है। फिल्म के ज्यादातर सीन क्रोमा पर शूट किए गए थे। एक्ट्रेस का कहना है कि क्रोमा पर शूट करने में थोड़ी समस्या आती है। वहां हमें ग्रीन पर्दे पर ही सारे इमोशन दिखाने पड़ते हैं। हमारे पास बहुत कम रिसोर्स होते हैं, सारी चीजें आपको इमेजिन करनी होती है। अंशुल के लिए क्रोमा पर फाइट सीन करना काफी नया एक्सपीरियंस था।

अंशुल ने शाहरुख खान को ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ बताया

अंशुल ने रैपिड फायर राउंड के दौरान रणवीर सिंह को ‘एनर्जेटिक’ और शाहरुख खान को ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ बताया। फिल्म ‘एनिमल’ में अंशुल के पिता बने अनिल कपूर का नाम लेने पर एक्ट्रेस ने ‘झक्कास’ कहा। वहीं ‘एनिमल’ के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी को उन्होंने ‘इंटेंस’ नाम दिया। सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाले इंफ्लूएंसर ओरी को उन्होंने ‘मास्टरमाइंड ऑफ मार्केटिंग’ कहा। एक्ट्रेस का नाम लेने पर उन्होंने दीपिका पादुकोण को ‘हॉट’ और रश्मिका मंदाना को ‘क्यूट’ का टैग दिया।

फिल्म की कहानी क्या है?

फिल्म में तेजस गिल नाम की वायुसेना अफसर की कहानी दिखाई गई है, इसका किरदार कंगना रनोट ने निभाया है। होनहार विंग कमांडर तेजस देश के लिए कोई भी जोखिम उठाने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं।

तेजस को पाकिस्तान जाकर एक भारतीय एजेंट को छुड़ाने की जिम्मेदारी मिलती है। अब इस मिशन में तेजस कामयाब हो पाती हैं कि नहीं फिल्म की स्टोरी लाइन इसी पर बेस्ड है।

‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाई

कंगना रनोट की फिल्म ‘तेजस’ 2023 की बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। 27 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने चौथे दिन तक सिर्फ 40 लाख रुपए का ही कलेक्शन किया था। इस तरह 4 दिन में फिल्म का कलेक्शन केवल 4 करोड़ 15 लाख का हो पाया था।

फिल्म के कलेक्शन से समझा जाता सकता है कि फिल्म दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही थी। दरअसल दर्शक इसे देखने थिएटर गए ही नहीं थे। यही वजह रही है कि थिएटर के मालिकों को तेजस के सभी शोज भी कैंसल करने पड़ रहे थे। वहीं ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने इस फिल्म के बारे में कोई भी बात करने से मना करा दिया था।