सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एक्टर इमरान खान आए दिन अपने पास्ट से जुड़े कुछ ना कुछ खुलासे करते रहते हैं। अब एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि वो अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘थार’ में लीड रोल प्ले करने वाले थे।
हालांकि, बाद में यह रोल अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने किया। इमरान ने बताया कि जिस वक्त उन्हें यह फिल्म ऑफर की गई, वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे और ऐसे में उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया।
मैं शुरुआती दौर में उस फिल्म से जुड़ा हुआ था: इमरान
HT को दिए एक इंटरव्यू में इमरान ने कहा, ‘मैं उस वक्त कुछ फिल्मों से जुड़ा हुआ था पर एक वक्त आया जब मैं कुछ फिल्मों से वापस आ गया। मैं एक फिल्म को लेकर फाइनल स्टेज पर था जो बाद में ‘थार’ टाइटल के साथ रिलीज हुई।
शुरुआती दौर में मैं उस फिल्म से जुड़ा था। तब मैं डिप्रेशन से जूझ रहा था। बाद में यह रोल हर्षवर्धन कपूर ने प्ले किया।’
जल्द कमबैक करने वाले हैं इमरान
वर्कफ्रंट पर इमरान जल्द ही फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ में कैमियो करते नजर आएंगे। इस कॉमेडी फिल्म से वो 9 साल बाद एक्टिंग कमबैक करेंगे।
फिल्म को उनके मामा आमिर खान प्रोड्यूस करेंगे। वहीं इसे एक्टर वीर दास डायरेक्ट करेंगे। यह उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म होगी। आखिरी बार इमरान 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘कट्टी-बट्टी’ में नजर आए थे।