कोरबा  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार के भवन में खदान की हैवी ब्लास्टिंग से दरारें तथा लेंटर क्षतिग्रस्त होने के कारण अस्पताल के अंदर पानी का रिसाव के मद्देनजर जनपद सदस्य अनिल टंडन ने दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक तथा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। अनिल टंडन ने बताया कि खदान प्रभावित ग्राम हरदी बाजार का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन हैवी ब्लास्टिंग के कारण जर्जर अवस्था में आ गया है। भर्ती मरीजों को छत से पानी टपकने के कारण मानसिक पीड़ा से जूझना पड़ रहा है। दूरदराज के ग्रामीणो के लिए यह अस्पताल खास अहमियत रखता है जहां पहुंचने और मरीजों एवं उनके परिजनों को आने-जाने की सुविधा के विस्तार के लिए एक एम्बुलेंस की अत्यंत आवश्यकता है। श्री टंडन ने अस्पताल के सुधार और एम्बुलेंस की मांग की है।