भोपाल। शहर मे एक पडोस के कार मांगने पर मना करना कार मालिक को मंहगा पड गया, इंकार से गुस्साये पडोसी ने उसकी कार ओर किराना दुकान मे आग लगा दी। घटना मांडवा बस्ती मे रात करीब तीन बजे की है, फरियादी की शिकायत पर थाना पुलिस के उप निरिक्षक गयाप्रसाद ने आरोपी के खिलाफ आगजनी का मामला कायम किया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

कमला नगर थाना पुलिस ने ईएमएस संवादाता को बताया कि मांडवा नगर झूग्गी बस्ती नेहरु नगर मे रहने वाले निजाम उर्फ करिया (24) रिर्पोट दर्ज कराते हुए बातया कि उसकी बस्ती मे ही किराना दुकान है। वहीं उसके पड़ोस में शोएब उर्फ डॉक्टर रहता है। रविवार को आरोपी शोएब ने अपने परिवार को घूमाने के लिये ले जाने के लिये निजाम से उसकी कार मांगी उस समय निजाम ने किसी कारणवश कार देने से मना कर।

कार देने से मना करना शोएब को नागवार गुजरा, इसी बात को लेकर सोमवार अलसुबह करीब तीन बजे आरोपी ने निजाम की कार पर पेट्रोल छिड़क्कर आग लगाई साथ ही उसकी दुकान को भी आग के हवाले कर दिया। ईएमएस संवादाता को पुलिस ने आगे बताया कि आसपास के लोगों ने कार, दुकान मे आग लगी देख निजाम को हादसे की खबर देते हुए जैसै तैसै आग पर काबू पाया। फरियादी बाद मे थाने पहुंचा, जहॉ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगजनी का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।