सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने फिल्म निर्माता करण जौहर को लेटर लिखा है। इस लेटर में सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस के लिए करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में 50-70 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई है। साथ ही, उसने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है। सुकेश की पीआर टीम की ओर से शेयर किए गए इस लेटर में कहा गया है कि अगर करण जौहर इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं, तो डील 48 घंटे में पूरी हो जाएगी।

धर्मा प्रोडक्शंस में निवेश की पेशकश
लेटर में सुकेश ने बताया कि धर्मा प्रोडक्शंस को निवेश की तलाश थी, और उसकी कंपनी एलएस होल्डिंग्स धर्मा की ग्रोथ में मदद कर सकती है। सुकेश ने अपने इरादों को ईमानदार बताते हुए कहा कि हाल के विवादों के चलते यह प्रस्ताव अजीब लग सकता है, लेकिन उसके इरादे नेक थे।

जैकलीन को बताया ‘लाइफ का प्यार’
सुकेश ने लेटर में जैकलीन फर्नांडिस को अपनी जिंदगी का प्यार बताया और करण जौहर की भी तारीफ की। उसने कहा कि फिल्में उसके लिए सिर्फ बिजनेस नहीं, बल्कि एक जुनून हैं, और वह फिल्मों का शौकीन है।

जैकलीन-सुकेश रिलेशनशिप की चर्चा
जांच में यह खुलासा हुआ कि सुकेश और जैकलीन रिलेशनशिप में थे। सुकेश ने जैकलीन को कई कीमती तोहफे दिए थे। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन से भी पूछताछ की गई थी। सुकेश ने नोरा फतेही को भी महंगे तोहफे दिए थे और उनसे भी जांच एजेंसियों ने पूछताछ की थी।

अदार पूनावाला करेंगे धर्मा प्रोडक्शंस में 50% हिस्सेदारी का अधिग्रहण
अदार पूनावाला की सेरेन प्रोडक्शंस ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट में 50% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने का फैसला किया है। यह डील 1,000 करोड़ रुपए में होगी। 21 अक्टूबर को इसकी घोषणा की गई। डील के बाद भी करण जौहर धर्मा के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे और अपूर्व मेहता सीईओ बने रहेंगे।