सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आंचलिक विज्ञान केंद्र, भोपाल ने विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विज्ञान नाटक से हुआ जिसमें विभिन्न विद्यालयों/संस्थाओं से आये विद्यार्थियों द्वारा “जल बचाओ – जीवन बचाओ” विषय पर कुल 6 नाटकों का प्रस्तुतीकरण हुआ।
इसके उपरान्त “मेरा जल मेरा टेस्ट” विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें कुल 32 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला के पश्चात जल: जीवन का अमृत” विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें कुल 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में आंचलिक विज्ञान केंद्र, भोपाल द्वारा “मैं एक बूँद हूँ” विषय पर एक विज्ञान नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया ।
इसके अतिरिक्त इस उपलक्ष्य पर आंचलिक विज्ञान केंद्र, भोपाल ने पूर्व में उपस्थित विज्ञान प्रदर्शों को दर्शकों के लिए और भी लुभावना एवं प्रेरक बनाने के उद्देश्य से उन्हें और भी रोचक एवं आकर्षक बनाकर उद्घाटन किया जिनके नाम इस प्रकार हैं।
1.) चमत्कारी नल
2.) भंवर
3.) घूमता हुआ अंडा
4.) घूमता हुआ चेहरा
5.) छल्ले से भ्रम
6.) सांस लेता हुआ वर्ग
7.) विलम्बित ध्वनि
प्रदर्शों का उद्घाटन श्री पी. जगन, वैज्ञानिक ‘इ’ एवं क्षेत्रीय निदेशक, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भोपाल के कर कमलों से हुआ।