सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आंचलिक विज्ञान केंद्र, भोपाल ने छात्रों एवं आमजन के लिए विविध कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित कर राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (रा.वि.स.प.) का 48वां स्थापना दिवस मनाया। रा.वि.स.प. भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत एक स्वायत्त, गैर-लाभकारी परिषद है, जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से देशभर में 26 विज्ञान केंद्रों और संग्रहालयों का संचालन करती है, जिनमें आंचलिक विज्ञान केंद्र, भोपाल भी शामिल है।


समारोह के अंतर्गत, रा.वि.स.प. की विज्ञान लोकप्रियकरण गतिविधियों पर आधारित एक फिल्म शो प्रदर्शित किया गया, जिसे 105 आगंतुकों ने देखा। इसके अलावा, केंद्र की गैलरी प्रदर्शनों के वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित ‘प्रदर्शनी खोजें’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 29 स्कूली छात्रों ने भाग लिया।

संग्रहालय के प्रवेश क्षेत्र में एक सेल्फी पॉइंट भी स्थापित किया गया, जहाँ आगंतुक रा.वि.स.प. प्रदर्शनी टेम्पलेट की पृष्ठभूमि में अपनी सेल्फी ले सके। शाम को, टेलीस्कोप द्वारा दो आकाश दर्शन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे—एक केंद्र परिसर में और दूसरा मध्यप्रदेश पर्यटन बोट क्लब, भोपाल में।
इस विशेष अवसर पर, आज रात संग्रहालय भवन को रोशनी से सजाकर जगमग किया जाएगा।

#आंचलिक_विज्ञान_केंद्र #भोपाल #स्थापना_दिवस #विज्ञान #रा_वि_स_प