मुंबई । बॉलिवुड ऐक्टर चंकी पांडे की अनन्या पांडे अब फिल्म जगत में अपनी खास जगह बनाने लगी हैं। एक्ट्रेस अपने फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। अनन्या को उनके दुबले फिगर को लेकर काफी ट्रोल किया गया है, लेकिन अब वह लगातार वर्कआउट कर अपनो परफेक्ट फिगर पाने लगी हैं। हाल ही में उन्हें एक ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान अनन्या पांडे को बेहद कैजुअल लुक में देखा गया। अनन्या की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने स्टाइल का जबरदस्त तड़का लगाया है। अनन्या ने अपने लिए लाइट ब्लू शेड की जींस और उसके कलर से मैच करता ही टॉप चुना था। इसमें उनकी टोन्ड बॉडी बेहद अट्रैक्टिव नजर आ रही थी। इस हसीन बाला ने ब्लू शेड का टॉप पहना था। इस ब्लाउज में डीप वी-कट नेकलाइन और शॉर्ट स्लीव्स थीं। इसे क्रॉप्ड लेंथ का रखा गया था। इसके अलावा फ्रंट में रूश्ड पैटर्न देते हुए उसमें ड्रॉ-स्ट्रिंग्स डाली गई थीं, जिसे अनन्या ने बो-शेप में टाइ किया था। इस फिटिड क्रॉप टॉप में अनन्या पांडे अपना टोन्ड ऐब्डमन फ्लॉन्ट करती दिखीं, जो नो-डाउट फिटनेस गोल्स देता नजर आ रहा था। फिटिड टॉप के साथ अनन्या ने ब्लू शेड की स्लिम फिट जींस पहनी थी।
इसमें फ्रंट पर रिप्ड ऐंड कट-आउट पैटर्न देखा जा सकता था। ये जींस इस यंग एक्ट्रेस के कर्व्स को हाइलाइट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही थी। जींस-टॉप के साथ अनन्या ने वाइट कलर के स्टाइलिश स्नीकर्स मैच किए थे, जो लुक के साथ एकदम परफेक्ट लग रहे थे। अनन्या पांडे का टॉप और जींस लुक उनकी टॉल ऐंड स्लिम बॉडी को परफेक्टली हाइलाइट कर रहा था। वहीं उन्होंने फेस पर मिनिमम मेकअप किया था। उनके सिल्की शॉर्ट हेयर मिडिल पार्ट करते हुए खुले रखे गए थे। अनन्या की जूलरी भी मिनिमल थी। उन्होंने कान में सिल्वर बेस्ड हूप्स पहने थे, तो वहीं उनके हाथ में लग्जरी लेबल के ब्रेसलेट थे। फिगर हगिंग क्लोद्स और खुले बालों में अनन्या पांडे बार्बी डॉल जैसी लग रही थीं। सिर से लेकर पांव तक उनका लुक बेहद अट्रैक्टिव नजर आ रहा था। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या जल्द ही फिल्म ‘लिगर’ में विजय देवरकोंडा के साथ दिखाई देंगी। उनके पास पाइपलाइन में शकुन बत्रा की अगली फिल्म भी है।