सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का आज दूसरा दिन है। आज दो इवेंट्स हैं। पहले की थीम ‘अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’ है, जिसमें मेहमानों को जंगल सफारी पर ले जाया जाएगा। शाम को दूसरा इवेंट होगा। इसकी थीम ‘मेला रुज’ है। शाम को इस कार्निवल में गेस्ट्स के लिए डांस और सॉन्ग परफॉर्मेंस होंगे।

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन यानी शुक्रवार रात को सिंगर रिहाना ने स्टेज परफॉर्मेंस दी। इसके बाद वनतारा थीम पर ड्रोन शो का आयोजन किया गया। दोनों इवेंट्स देर रात तक चले और इनमें मेहमानों को अटैंड करने के लिए पूरा अंबानी परिवार मौजूद रहा। गुजरात के जामनगर में जारी 3 दिन के फंक्शन में कई देशी-विदेशी हस्तियां पहुंची हैं। रात में अनंत अंबानी ने एक इमोशनल स्पीच भी दी। उन्होंने इस स्पीच में अपनी बीमारी पर बात की। उनकी बात सुन पिता मुकेश अंबानी भावुक हो गए और उनके आंसू आ गए।

सेरेमनी के दौरान अंबानी परिवार ने फैमिली फोटोशूट करवाया है। इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

छोटे बेटे अनंत को प्यार से चूमते मुकेश अंबानी।

मुकेश और नीता अंबानी ने भी साथ में फोटोशूट कराया।

अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के साथ मुकेश अंबानी की तस्वीर।

स्टेज पर बोले अनंत- ‘बीते 4 महीने मां ने रोज 18-18 घंटे काम किया, सारे अरेंजमेंट उन्होंने ही देखे’

कॉकटेल नाइट के दौरान अनंत अंबानी ने स्पीच दी। उन्होंने कहा- ‘मेरी मां पिछले 4 महीने से हर रोज 18-18 घंटे काम कर रही हैं। आप यहां जो भी अरेंजमेंट देख रहे हैं, वो सभी मेरी मां ने किए हैं। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद जो आप सभी मुझे और राधिका को आशीर्वाद और प्यार देने जामनगर तक आए हैं।’

अनंत ने आगे कहा- ‘आप सभी को यहां पाकर हम बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं। अगर आपको कोई तकलीफ हुई तो इसके लिए हम माफी मांगते हैं। मैं अपने पेरेंट्स, भाई-बहन और दीदी-जीजाजी का बहुत आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मेरे और राधिका के लिए इतना बड़ा इवेंट ऑर्गेनाइज किया। इन सभी ने पिछले कुछ महीनों से तीन-तीन घंटे से भी कम नींद ली है।

आपको भी पता है कि मेरी जिंदगी इतनी आसान नहीं रही है। मैंने बचपन से ही काफी बीमारियां झेली हैं। हालांकि मेरे पिता और माता ने मुझे कभी यह एहसास नहीं कराया कि मैं बीमार हूं। उन्होंने मुझे हर वक्त हिम्मत दी।’ अनंत की बात सुनकर मुकेश अंबानी भावुक हो गए।

इवेंट के दौरान स्टेज पर स्पीच देते अनंत अंबानी।

राधिका बोलीं- जामनगर में हम दोनों के प्यार की शुरुआत हुई

राधिका मर्चेंट ने कहा- जामनगर एक ऐसी जगह है, जहां मैं और अनंत एक साथ बड़े हुए। यहीं पर हम दोनों के बीच प्यार भी हुआ। आज जब हम अपने भविष्य का इतना बड़ा कदम उठा रहे हैं, तो खुशी की बात है कि इसके लिए जामनगर को ही चुना गया है।

मुकेश अंबानी बोले- अनंत में पिता धीरूभाई की झलक

कॉकटेल नाइट के दौरान मुकेश अंबानी ने भी स्पीच दी। उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं अनंत को देखता हूं, मुझे मेरे पिता धीरूभाई अंबानी की झलक दिखती हैं। मैं अनंत में अनंत शक्ति देखता हूं। वह हमेशा से धीरूभाई का चहेता रहा है।’

नीता अंबानी बोलीं- बच्चों को जड़ों से जोड़े रखना चाहते हैं

नीता अंबानी ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी करके कहा- तीनों बच्चों आकाश, ईशा और अनंत का बचपन जामनगर में ही बीता। बिजनेस के चलते मुंबई में रहने की वजह से कुछ चीजें पीछे छूट गई थीं, जिनसे मैं दुनिया को वाकिफ कराना चाहती थी। तीनों बच्चों को परिवार की जड़ों से जोड़े रखना चाहती हूं।