सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होगी। शादी के सभी फंक्शन मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगे। शादी के फंक्शन 3 दिन चलेंगे। 12 जुलाई को शादी होगी, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का कार्यक्रम होगा और 14 जुलाई को रिसेप्शन रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट में पहले कहा गया था कि यह शादी लंदन के लग्जरी होटल स्टोक पार्क में होगी। हालांकि, भास्कर ने कन्फर्म किया था कि शादी मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में ही होगी।
जियो वर्ल्ड सेंटर में बॉलरूम की कैपेसिटी 3000 लोगों की
जियो वर्ल्ड सेंटर मुंबई के फेमस BKC (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) इलाके में है। यहां एक बॉलरूम है, जिसमें 3000 लोग एक साथ मौजूद रह सकते हैं। यह बॉलरूम जियो वर्ल्ड सेंटर के तीसरे फ्लोर पर 32,280 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।
इस साल जनवरी में आमिर खान की बेटी आयरा का वेडिंग रिसेप्शन और मार्च में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता भी जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई थी। इसके अलावा मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश की शादी भी जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई थी। बारात अंबानी के मुंबई स्थित निवास एंटीलिया से निकली थी।
18.5 एकड़ में फैला है जियो वर्ल्ड सेंटर
जियो वर्ल्ड सेंटर कुल 18.5 एकड़ में फैला है। यह एक बिजनेस, कॉमर्स और कल्चरल डेस्टिनेशन है। जियो वर्ल्ड सेंटर में कल्चरल सेंटर (नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर) म्यूजिकल फाउंटेन, दुनिया के सभी बड़े ब्रांडों के रिटेल शोरूम, कैफे-रेस्टोरेंट्स, अपार्टमेंट्स और एक अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर भी है। इसके अंदर जाने के लिए कई गेट भी हैं। हम कह सकते हैं कि जियो वर्ल्ड सेंटर अपने आप में एक अलग दुनिया है।
अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा
अनंत और राधिका की सेकेंड प्री वेडिंग सेरेमनी 29 मई से 1 जून तक इटली के पालार्मो में शुरू हो चुकी है। यह सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी क्रूज पर हो रही है, जिसका नाम ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ है।
प्री वेडिंग सेरेमनी में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनन्या पांडे, सारा अली खान, करण जौहर, इब्राहिम अली खान, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, दिशा पाटनी, मनीष मल्होत्रा और सचिन तेंदुलकर समेत कई सेलेब्स शामिल हुए हैं।
गुजरात के जामनगर में हुआ था अनंत-राधिका का पहला प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन
इससे पहले गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन रखे गए थे। ये तीन दिन (1 मार्च से 3 मार्च) चले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्री-वेडिंग फंक्शन पर 1200 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। अनंत को जामनगर से विशेष लगाव है, इसलिए यह फंक्शन वहां स्थित रिलायंस टाउनशिप में रखा गया था।