सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चंट की जुलाई में शादी होनी है। इससे पहले दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी 28 मई से 30 मई के बीच होगी। ये इटली और फ्रांस के बीच समंदर में क्रूज पर सफर करते होगी।
पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी 1 मार्च से 3 मार्च के बीच हुई थी। जगह थी जामनगर में रिलायंस कंपनी के एनिमल रेसक्यू सेंटर ‘वनतारा’। बताया जाता है कि इस इवेंट पर 1250 करोड़ खर्च हुआ था।
सेकंड प्री-वेडिंग सेरेमनी जिस क्रूज पर होगा उसका नाम ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ है। ये माल्टा में बना है। ये 28 मई को इटली के पालेर्मो पोर्ट से रवाना होगा और 4380 किलोमीटर का सफर कर सदर्न फ्रांस पहुंचेगा
सूत्रों के मुताबिक अंबानी परिवार मियामी से क्रूज मंगवाने वाला था। लेकिन फ्रांस में उस क्रूज को पार्क करने में दिक्कत आती। इसलिए अब मियामी की जगह माल्टा से ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ क्रूज मंगवाया गया है। ये क्रूज 5-स्टार सुविधाओं वाला तैरता हुआ रिसोर्ट है। इसे 1 दिसंबर 2023 को माल्टा में लॉन्च किया गया है।
इस क्रूज की पैसेंजर कैपेसिटी 3279 है, लेकिन प्री-वेडिंग सेरेमनी में 800 गेस्ट होंगे। इनमें 300 तो VVIP होंगे। इन मेहमानों की खातिरदारी के लिए ने 600 हॉस्पिटैलिटी स्टाफ होंगे। यूरोपियन टूर ऑपरेटर कंपनी अलोस्ची ब्रदर्स इसकी व्यवस्था संभालेगी।
सेरेमनी से पहले प्री-वेडिंग की इनसाइड डिटेल्स, तैयारियां, क्रूज, थीम, ड्रेसेस और बाकी जरूरी डिटेल-
ये क्रूज 28 मई को इटली के पालेर्मो पोर्ट से अपना सफर शुरू करेगा। दुनियाभर से इस सेरेमनी में शामिल होने वाले मेहमानों को 12 विमानों के जरिए इटली लाया जाएगा। इस टूर की जिम्मेदारी यूरोपियन टूर ऑपरेटर कंपनी अलोस्ची ब्रदर्स को सौंपी गई है।
2700 साल पहले बसे पालेर्मो से यात्रा शुरू होगी, इटली के पोरटोफिनो में होगा शाही लंच
अंबानी परिवार अपने 800 मेहमानों के साथ इटली के पालेर्मो शहर से यात्रा शुरू करेगा। 2700 साल पहले बसा पालेर्मो शहर सिसिली आइलैंड की राजधानी है। ये शहर इटली के इतिहास का एक अहम हिस्सा है। ये इतिहास, संस्कृति और वास्तुकला के लिए मशहूर है। 12वीं सदी में बसे पालेर्मो शहर में शाही कब्रें बनाई गई हैं। अंबानी परिवार पालेर्मो शहर से पहले सिविटावेक्चिआ पोर्ट पहुंचेगा।
क्रूज की अगली डेस्टिनेशन जिनेवा के पास बसा पोरटोफिनो शहर होगा। इस शहर में अंबानी परिवार ने अपने मेहमानों के लिए लंच का इंतजाम किया है। इसके लिए पोरटोफिनो के कई विला किराए पर लिए गए हैं।
न्यूयॉर्क के डिजाइनर ने 3D टेक्नोलॉजी से तैयार की राधिका की स्पेस थीम ड्रेस
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी को स्पेस थीम पर रखा गया है। क्रूज की पूरी डेकोरेशन स्पेस थीम पर ही होने वाली है, वहीं मेहमानों के लिए भी एक फंक्शन के लिए ड्रेसिंग थीम स्पेस ही रखी गई है।