सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले गृह शांति पूजा हुई। ये पूजा राधिका मर्चेंट के मुंबई स्थित घर पर हुई, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इस वीडियो में राधिका अपनी बहन अंजली मर्चेंट और मां शैला मर्चेंट के साथ ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रही हैं।
गृह शांति पूजा में राधिका ने साउथ इंडियन साड़ी पहनी है, जिसके साथ मराठी मुल्गी की तरह नथ पहनकर वो काफी खूबसूरत दिख रही हैं। इसके अलावा उन्होंने डायमंड नेकलेस, ईयररिंग्स और मांग टीका पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया है।