सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। आज शाम 5.30 बजे एक फैशन शो रखा गया है। इसमें शामिल होने वाले गेस्ट इस फैशन शो में थीम बेस्ड ड्रेस (एलिगेंट कॉकटेल अटायर) में हिस्सा लेंगे। शाम वाले इवेंट को ‘एन इवनिंग इन एवरलैंड’ नाम दिया गया है। जिस वेन्यू पर फंक्शंस होने हैं, वहां बहुत टाइट सिक्योरिटी रखी गई है।

इसी गेट के अंदर मेन वेन्यू है। यहां काफी टाइट सिक्योरिटी अरेंजमेंट किए गए हैं।

कई बड़े एक्टर्स और सिंगर्स इस फंक्शन में परफॉर्म करने वाले हैं। पॉप स्टार रिहाना ने जामनगर में होने वाले इस सेलिब्रेशन के लिए एक्सक्लूसिव प्लेलिस्ट तैयार की है। जो प्लेलिस्ट सामने आई हैं, उसमें रिहाना के कुछ पॉपुलर गाने शामिल हैं। जैसे कि- ‘वी फाउंड लव’, ‘डायमंड्स’, ‘डोंट स्टॉप द म्यूजिक’।

रिहाना को हीरों से जड़ा छाता गिफ्ट करने की खबर

सोर्सेज का कहना है कि ग्लोबल स्टार रिहाना की परफॉर्मेंस पर अंबानी उन्हें हीरो से जड़ा एक छाता गिफ्ट करेंगे। हालांकि किसी ने भी ऑफिशियली इसकी पुष्टि या खंडन नहीं किया है। रिहाना की टीम दो दिन पहले ही जामनगर पहुंच गई थी। यहां उनके परफॉर्मेंस के लिए पहले से ही स्टेज बनाए जा रहे हैं।

15 साल की उम्र में म्यूजिक करियर की शुरुआत करने वाली रिहाना 33 साल की उम्र में अरबपति बन गई थीं।

सेलिब्रिटीज का जामनगर पहुंचना जारी..

म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक भी फैमिली के साथ जामनगर पहुंच चुके हैं। उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया को फोटो भी दिया।

लग्जरी गाड़ियों पर वंतारा थीम के स्टिकर लगाए गए हैं। इन्हीं गाड़ियों से मेहमानों को रिलायंस टाउनशिप तक ले जाया जा रहा है।

श्रद्धा कपूर को आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया।

अनन्या पांडे भी जामनगर के लिए निकल चुकी हैं।

दिशा पाटनी भी खास अंदाज में जामनगर के लिए निकलीं। वो कल अहमदाबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म योद्धा के ट्रेलर लॉन्च में पहुंची थीं।

अंबानी परिवार के खास रितेश देशमुख भी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ जामनगर के लिए निकल चुके हैं।

वरुण धवन भी प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने निकल चुके हैं।

12th फेल से सुर्खियों में बने विधु विनोद चोपड़ा भी पत्नी अनुपमा चोपड़ा के साथ रवाना हो गए हैं। सारा अली खान फिल्म मेकर दिनेश विजान के साथ निकली हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा भी पत्नी कियारा आडवाणी के साथ जामनगर के लिए रवाना हो चुके हैं। सैफ अली खान और करीना कपूर भी सेरेमनी को अटेंड करने निकल चुके हैं। अनंत की प्री-वेडिंग सेरेमनी 3 मार्च तक चलेगी। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण सहित कई बड़े सेलेब्स पहले ही जामनगर पहुंच चुके हैं।

बेटे के प्री-वेडिंग के पहले नीता अंबानी का एक वीडियो संदेश जारी किया गया है। उस वीडियो में नीता ने कहा- हमारी जड़ें जामनगर से जुड़ी हुई हैं। जो एरिया पहले सूखाग्रस्त हुआ करता था। उसे हमने एक ग्रीन हरियाली वाली टाउनशिप में तब्दील कर दिया है। छोटे बेटे अनंत के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में हम अपने रूट्स, आर्ट और कल्चर को सेलिब्रेट करेंगे।