आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अजीबो-गरीब ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद बुधवार को अमृतसर के गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंची। बहन डॉली जावेद भी उनके साथ मौजूद रहीं।
अपने बोल्ड आउटफिट्स की वजह से उर्फी हमेशा चर्चा में रहती है। पिछले दिनों उनकी गिरफ्तारी के फर्जी वीडियो को लेकर विवाद भी हुआ था।
उर्फी जावेद ने गोल्डन टेंपल में पहुंचने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसमें वह सूट-सलवार में नजर आईं। उर्फी को सूट-सलवार में देखकर उनके प्रशंसकों ने तारीफ की। सोशल मीडिया पर शेयर की गई उनकी लेटेस्ट तस्वीरें उनके फॉलोअर्स के बीच धूम मचा रही हैं।
तस्वीर के नीचे लिखा “वाहेगुरु”
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गोल्डन टेंपल पहुंचकर माथा टेकने की तस्वीरें पोस्ट की। इनकी कैप्शन में उर्फी ने ‘वाहेगुरु’ लिखकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
उर्फी ने हाल में गिरफ्तारी से जुड़े एक फर्जी वीडियो से हंगामा मचा दिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट इस वीडियो में पुलिस अधिकारियों की ड्रेस वाली दो महिलाएं उर्फी को पकड़ती दिख रही थीं। हालांकि बाद में पता चला कि यह एक ब्रांड के प्रमोशन का स्टंट था। इस मामले में मुंबई पुलिस ने भी हस्तक्षेप किया।