सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस अमृता सिंह आज 66 साल की हो चुकी हैं। संजय गांधी की करीबी रहीं अमृता की मां एक बड़ी पॉलिटिशियन थीं। बचपन से लग्जरी जिंदगी जीती आईं अमृता कभी फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं, लेकिन धर्मेंद्र जैसे सुपरस्टार की जिद और मिन्नत ने उनका हिंदी सिनेमा से रिश्ता जोड़ दिया। बेताब, चमेली की शादी, मर्द जैसी सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहीं अमृता ने प्रोफेशनल से ज्यादा चर्चा निजी जिंदगी से बटोरी। कभी शादीशुदा सनी देओल ने झूठ बोलकर रिश्ता रखा, तो कभी शादी की उम्मीद बांधने वाले क्रिकेटर ने ये कहकर दिल तोड़ दिया कि वो कभी किसी एक्ट्रेस के साथ घर नहीं बसाएंगे।
इन सबके बीच अमृता की जिंदगी में 12 साल छोटे नवाब सैफ अली खान ने एंट्री ली। सैफ की एंट्री ने अमृता की जिंदगी उलट दी। धर्म बदल गया और कई बड़ी फिल्मों को दरकिनार कर अमृता ने अपना सब कुछ छोड़ दिया। जब अमृता ने नवाब खानदान से रिश्ता तोड़कर 2 बच्चों की अकेले परवरिश की, तो उन्हें कई आरोपों का सामना भी करना पड़ा। लेकिन जब सैफ अली खान ने दोबारा शादी की, तो अमृता ने खुद अपनी बेटी को सजाकर उनकी शादी में शरीक करवाया।
अमृता ने जिंदगी के हर पड़ाव का डटकर सामना किया और हर बार दमदार वापसी की। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानिए, उनकी फिल्मों में आने आने, सेटबैक्स और कमबैक की बेहतरीन कहानी-
संजय गांधी के साथ नसबंदी कैंपेन की लीडर थीं मां
9 फरवरी 1958 को अमृता सिंह का जन्म सिख परिवार में हुआ था। उनके पंजाबी पिता शिविंदर सिंह विर्क एक आर्मी अफसर थे, जबकि उनके परदादा सोभा सिंह नई दिल्ली के एक बड़े बिल्डर थे। अमृता के पिता शिविंदर ने मुस्लिम रुखसाना सुल्ताना से शादी की थी। रुखसाना, अपने जमाने की मशहूर राजनेता थीं, जो कांग्रेस के साथ काम किया करती थीं। जब संजय गांधी ने नसबंदी कैंपेन शुरू किया, तो अमृता सिंह की मां रुखसाना उसकी लीडर थीं। इमरजेंसी के समय भी ये कांग्रेस सरकार के साथ जुड़ी हुई थीं। इसके साथ उनका एक डिजाइनर बुटीक भी था।
अमृता के परदादा सोभा सिंह, मशहूर एक्ट्रेस बेगम पारा के कजिन थे। बेगम पारा की शादी दिलीप कुमार के भाई नासिर से हुई थी। उनका एक बेटा अयुब खान भी है, जो मेला फिल्म और उतरन टीवी शो में नजर आ चुके हैं।
मां के जरिए हुई थी शाहरुख खान से मुलाकात, बचपन से है दोस्ती
अमृता सिंह की मां रुखसाना और शाहरुख खान की मां लतीफ फातिमा खान दोनों कांग्रेस से जुड़ी रही थीं, जिनकी राजनीति के सिलसिले में अच्छी दोस्ती हुआ करती थी। अमृता ने मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की जहां शाहरुख की बहन शहनाज भी पढ़ती थीं। पारिवारिक रिश्ते होने पर अमृता और शाहरुख बचपन में गहरे दोस्त थे।
धर्मेंद्र की जिद पर न चाहते हुए भी फिल्मों में आईं अमृता
दरअसल, अमृता सिंह कभी फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं, वो पढ़ाई में आगे बढ़ना चाहती थीं, लेकिन धर्मेंद्र की जिद पर उन्हें फिल्मों में आना पड़ा। वैंकुवर इंटरनेशनल कॉन्सर्ट के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू में अमृता सिंह ने बताया था कि उन्हें फिल्मों में आने का कोई शौक नहीं था, लेकिन सनी देओल की वजह से उन्हें फिल्मों में आना पड़ा। धर्मेंद्र उन दिनों अपने बेटे धर्मेंद्र को फिल्म बेताब से लॉन्च करना चाहते थे, जिनके लिए वो एक हीरोइन की तलाश में थे। एक दिन वो अचानक अमृता सिंह के दिल्ली स्थित घर आ गए और उन्हें फिल्म का ऑफर दे दिया। अमृता की मां को फिल्मों से कोई लगाव नहीं था, ऐसे में वो नहीं चाहती थीं कि अमृता फिल्में करें, लेकिन धर्मेंद्र की जिद पर उन्होंने फिल्म साइन कर ली।