आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ सेरेमनी से पहले 14.5 करोड़ रुपए का प्लॉट खरीदा है। इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्मे वेटरन एक्टर ने मुंबई बेस्ड डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के 7 स्टार मिक्सड यूज इन्क्लेव ‘द सरयू’ में यह इन्वेस्टमेंट किया है।

51 एकड़ में फैला है ‘द सरयू’

51 एकड़ में फैले ‘द सरयू’ में अमिताभ ने 10 हजार स्क्वायर फीट का प्लॉट खरीदा है। इस पर वो अपना घर बनवाएंगे। द सरयू का इनॉग्रेशन भी 22 जनवरी को ही होगा जिस दिन राम मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ सेरेमनी होनी है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयाेध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

प्रोजेक्ट को लेकर एक्साइटेड हैं बिग बी

इस प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करने को लेकर HT से बात करते हुए अमिताभ ने कहा, ‘मैं अयोध्या में ‘द सरयू’ के साथ इस जर्नी को शुरू करने के लिए एक्साइटेड हूं। यह एक ऐसा शहर है जो मेरे दिल के करीब है। अयोध्या की स्प्रिचुअलिटी और कल्चर रिचनेस ने एक इमोशनल कनेक्शन बनाया है। मैं इस ग्लोबल स्प्रिचुअल कैपिटल में अपना घर बनाने के लिए एक्साइटेड हूं।’

15 मिनट की दूरी पर है राम मंदिर

वहीं दूसरी तरफ कंपनी भी इसे अपने लिए माइलस्टोन मोमेंट बता रही है। उनका कहना है कि वो आमिताभ को ‘द सरयू’ में बतौर फर्स्ट सिटिजन वेलकम करते हुए बहुत एक्साइटेड हैं। ‘द सरयू’ राम मंदिर से 15 मिनट और अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 30 मिनट की दूरी पर है।

अमिताभ ने हाल ही में अक्षय कुमार और सूर्या के साथ प्रोमो वीडियो शूट किया है।

बिग बी ने करवाई हाथ की सर्जरी

वर्क फ्रंट पर अमिताभ ने हाल ही में अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार सूर्या के साथ ISPL (इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग) के लिए प्रोमो वीडियो शूट किया है। अमिताभ की आखिरी फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज हुई ‘गणपत’ थी, जो बुरी तरह फ्लॉप हुई। इस साल उनकी ‘कल्की 2898 AD’, ‘बटरफ्लाय’ और ‘वेट्टियां’ जैसी फिल्में रिलीज होंगी। वेट्टियां के जरिए अमिताभ 81 साल की उम्र में तमिल डेब्यू करने वाले हैं।