बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। वीडियो में वो उत्तराखंड के ऋषिकेश में पूजा और गंगा आरती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ चिदानंद सरस्वती भी नजर आ रहे हैं।

इस दौरान ऋषिकेश में बिग बी के साथ जहां उनकी टीम मौजूद थी, वहीं स्वामी चिदानंद और उनके अनुयायी भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस खास मौके पर बिग बी एथनिक लुक में नजर आ रहे हैं। फैन्स बिग बी की एक झलक देखने के लिए बेताब दिखाई दिए और फोटो-वीडियो बनाते नजर आए।

अमिताभ ने भी अपने ब्लॉग में कुछ फोटोज शेयर कीं, जिसमें वो गंगा घाट के किनारे बैठे दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती के साथ भी फोटो शेयर कीं। बता दें स्वामी चिदानंद सरस्वती परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष हैं। फोटोज में वो कुर्ता पायजामा और नेहरू जैकेट में नजर आ रहे हैं।