सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अमिताभ बच्चन ने मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने जामनगर पहुंचे थे। वहीं जामनगर से मुंबई वापस आने के कुछ घंटों बाद, अमिताभ ने अपने टम्बलर ब्लॉग पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने रविवार रात को ‘महा आरती’ के साथ ‘दिव्य वातावरण’ बनाने के लिए अंबानी की तारीफ की।
अमिताभ ने अनंत अंबानी और राधिका की प्री-वेडिंग का एक्सपीरियंस शेयर किया
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा- रविवार को जलसा के द्वार नहीं खुले, लेकिन एक शादी के द्वार खुले…प्री-वेडिंग की लोकेशन से वापस आ गए हैं।
उन्होंने लिखा- ये मानना पड़ेगा कि इससे पहले कभी भी ऐसा भव्य एक्सपीरियंस देखने को नहीं मिला। उन्होंने केवल फंक्शन की ही नहीं बल्कि वनतारा पशु राहत सुविधा की भी तारीफ की। जिन जानवरों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, उन्हें इस फार्म में लाया जाता है। यहां सही तरीके से उनका पालन-पोषण किया जाता है। ये बहुत शानदार अनुभव रहा।
बिग बी ने लिखा- ये एक ऐसा एक्सपीरियंस था जिसे देखकर ही महसूस किया जा सकता है। उसे शब्दों में एक्सप्लेन नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने सभी को एक बार ये एक्सपीरियंस लेने की सलाह दी। श्लोक, मंत्रो का जाप और वहां का वातावरण बहुत अद्भुत था। अमिताभ के इस पोस्ट से आपने ये अंदाजा तो लगा ही लिया होगा, कि जामनगर के सभी फंक्शन कितने शानदार रहे।
अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हुई। इस सेरेमनी में इंटरनेशनल सिंगर रिहाना और एकॉन ने परफॉर्मेंस दी। वहीं इंटरनेशनल हस्तियों में बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, इवांका ट्रम्प जैसे कई मेहमान भी शामिल हुए। शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की ग्रुप परफॉर्मेंस भी काफी सुर्खियों में रही। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी बेटे की प्री-वेडिंग सेरेमनी में जमकर थिरके। बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई में होगी।