आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन ने 1978 में फिल्म ‘त्रिशूल’ से बॉलीवुड में ड्रीम डेब्यू किया था। फिल्म में उनके अपोजिट अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, शशि कपूर, राखी और हेमा मालिनी जैसे दिग्गज कलाकार थे।

फिल्म में पूनम ने संजीव कुमार की टीनएज बेटी का रोल प्ले किया था। जब पूनम इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं तब वे मात्र 16 साल की थीं।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपना पहला शूटिंग एक्सपीरियंस शेयर किया। सेट पर पहले दिन उनका पहला सीन अमिताभ बच्चन के साथ था।

‘किसी ने महसूस नहीं किया कि यह मेरा पहला दिन था’

रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में पूनम ने कहा, ‘मेरा पहला सीन था जिसमें मेरा एक्सीडेंट हो जाता है और अमिताभ बच्चन मुझे गोद में उठाकर ले जाते हैं।

किसी ने यह महसूस नहीं किया कि यह मेरा पहला दिन था और मैं इतने बड़े एक्टर्स के साथ शूट कर रही थी। अमिताभ मुझे बाहों में उठाकर शूट कर रहे और मुझे प्रॉप की तरह ट्रीट कर रहे थे।’

यश जी बोले- ‘ऑल द बेस्ट, कुड़िए’

पूनम ने आगे बताया, ‘फाइनली जब सीन खत्म हुआ तो अमिताभ ने मुझे नीचे उतारा और सभी लोग अगला सीन शूट करने निकल गए। सिर्फ डायरेक्टर यश चोपड़ा ने महसूस किया कि यह मेरे करियर का पहला शॉट था। वो मेरे पास आए और बोले- ऑल द बेस्ट, कुड़िए..।’

फैन ने आकर किया अमिताभ से जुड़ा सवाल

इंटरव्यू में पूनम ने एक और किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हो रही थी। सेट पर हजारों लोग इकट्ठा हाे गए। भीड़ में से एक महिला मेरे पास आई और उसने मुझसे पूछा कि अमिताभ बच्चन की बाहों में रहकर कैसा फील हुआ? मैंने उसे जवाब दिया कि मैं डरी हुई और नर्वस थी इसलिए महसूस नहीं कर पाई।’

पूनम ढिल्लन ने अपने करियर का पहला लीड रोल यशराज बैनर की फिल्म ‘नूरी’ में निभाया था। इसके अलावा वे ‘सोहनी-महिवाल’, ‘नाम’ और ‘कर्मा’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं।