अलीगढ़ । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज अलीगढ़ आ रहे हैं। वह पूर्व सीएम कल्याण सिंह के गढ़ अतरैाली में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। अतरौली सीट पर पूर्व सीएम के पौत्र व राज्यमंत्री संदीप सिंह मैदान में हैं। गृहमंत्री अतरौली के केएमवी इंटर कॉलेज में जनसभा करेंगे। मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री दिल्ली से हेलीकॉप्प से बदायूं के लिए प्रस्थान करेंगे।
भाजपा के स्टार प्रचारकों व दिग्गजों का अतरौली विधानसभा सीट पर विशेष फोकस है। पिछले दिनों डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने भी अतरौली में प्रभावी मतदाता संवाद व घर-घर जाकर वोट मांगे थे। इसके अलावा एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भी क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं। भाजपा के मीडिया प्रवक्ता आशीष कुमार ने कहा, ‘गृहमंत्री अमित शाह करीब एक घंटे तक अतरौली में रहेंगे। उनकी जनसभा के लिए सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है।