सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अत्याधुनिक तकनीकों से लैस मल्टी एजेंसी सेंटर (MAC) के नए संस्करण का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह केंद्र राष्ट्रीय सुरक्षा की भविष्य की चुनौतियों से निपटने में मील का पत्थर साबित होगा। यह केंद्र 500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग जैसी तकनीकों को जोड़ा गया है।
इस मौके पर शाह ने हाल ही में माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, खुफिया एजेंसियों की सटीक सूचना और सेनाओं की अचूक मारक क्षमता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में मिली सफलता सुरक्षा बलों के बीच बेहतर समन्वय का नतीजा है।
अमित शाह ने यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है कि विभिन्न खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के पास जो अलग-अलग सूचनाएं हैं, उन्हें एक साझा मंच पर लाकर संपर्क और विश्लेषण को रीयल टाइम में सुनिश्चित किया जाए।
नया MAC नेटवर्क आतंकवाद, उग्रवाद, संगठित अपराध और साइबर हमलों जैसी जटिल और तेजी से उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए एक सशक्त ढांचा प्रदान करेगा। अमित शाह ने इसे भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में ऐतिहासिक बदलाव करार दिया।
#अमितशाह #ऑपरेशन्सिंदूर #भारतीयसुरक्षानीति #राष्ट्रीयसुरक्षा #प्रधानमंत्री #खुफियाएजेंसियां #सेनाअभियान