सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को नीमच जिले के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में आयोजित 86वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
गृह मंत्री शाह बुधवार देर रात नीमच पहुंचे, जहाँ मुख्यमंत्री डॉ. यादव, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया और अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
स्थापना दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ की आठ टुकड़ियों द्वारा प्रभावशाली परेड का आयोजन किया गया। गृह मंत्री ने वीरता पदकों के लिए चयनित जवानों को गैलेंट्री अवार्ड्स से सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने शहीद स्थल पर जाकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद परिवारों, परेड कमांडरों व जवानों से संवाद किया।
समारोह में कोबरा, आरएएफ, वैली, क्यूएटी और डॉग स्क्वॉड जैसी विशेष इकाइयों ने रोमांचक प्रदर्शन प्रस्तुत किए। जनसंपर्क अधिकारी राजेश बैन ने बताया कि यह कार्यक्रम सीआरपीएफ की वीरता, अनुशासन और सेवाभाव को समर्पित है।
गौरतलब है कि सीआरपीएफ की स्थापना 27 जुलाई 1939 को ब्रिटिश शासन के दौरान हुई थी, जिसे 1949 में स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल ने नया स्वरूप दिया। आज यह बल देश की आंतरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन में विश्व की सबसे बड़ी अर्धसैनिक इकाई के रूप में कार्य कर रहा है।
#अमितशाह, #सीआरपीएफ, #नीमच, #स्थापना दिवस, #सुरक्षा बल, #केंद्रीय गृह मंत्री