अमित साध ने हाल ही में एक टॉक शो में बातचीत में बताया है कि सुशांत के निधन के तीन चार महीने पहले वो उनसे बात करना चाहते थे। अमित का कहना है कि सुशांत और उनका काफी गहरा संबंध था। अमित ने कहा- ‘सुशांत के निधन के 3-4 महीने पहले मैंने किसी से उसका नंबर मांगा था।

मैं उससे बात करना चाहता था कि लेकिन दुर्भाग्य से उससे बात नहीं हो पाई क्योंकि उसने अपने आप को दुनिया से दूर कर लिया था। वो किसी से बात करना नहीं चाहता था।’ अमित साध का कहना है कि सुशांत की मौत के बाद वो इतने ज्यादा टूट गए थे एक वक्त पर उन्हें भी सुसाइड करने का ख्याल आने लगा था।

सुशांत की साइकी के बारे में मुझे पता था

एक टॉक शो में अमित साध ने सुशांत के सुसाइड पर बात करते हुए कहा- ‘मुझे उसकी साइकी का पता था। जब कोई सुसाइड करता है तो इसका मतलब है कि उसके लाइफ में काफी ज्यादा डार्कनेस है। जब कोई व्यक्ति सुसाइड करता है तो गलती उसकी नहीं बल्कि पूरे समाज की होती है।’

मुझे भी सुसाइडल थॉट आते थे

अमित साध ने कहा है कि उन्होंने सुशांत के साथ करीब डेढ़ साल समय बिताया था। इसलिए उनकी सुशांत के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी। अमित साध का कहना है कि जब सुशांत ने सुसाइड किया तो वो पूरी तरह हिल गए थे।

उन्हें भी सुसाइड करने के ख्याल आते थे। अमित का कहना है कि वो इतने ज्यादा टूट गए थे कि एक वक्त पर बॉलीवुड छोड़ने का मन बना लिया था। उन्होंने कहा- ‘चिढ़ गया था मैं, बहुत टफ है इंडस्ट्री’। हालांकि अमित का कहना है वो अभी बिल्कुल ठीक हैं। अमित साध के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अभी हाल फिलहाल में ब्रीद इनटू द शैडो के तीसरे सीजन में नजर आए थे। इसके अलावा वो सुल्तान और काय पो छे में भी नजर आए थे।

14 जून, 2020 को अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे सुशांत

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर पर रहस्यमयी तरीके से मृत पाए गए थे। उनकी मौत ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ पूरे देश को झकझोर दिया था। पहली नजर में मामला सुसाइड का लगा था, लेकिन बाद में मीडिया और विपक्षी दलों के प्रेशर की वजह से इस मामले की जांच को सीबीआई को सौंपा गया। सीबीआई की जांच में ड्रग्स एंगल खुल कर सामने आया था।

मीडिया में जो रिपोर्ट्स आई थी उसके हिसाब से सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगा कि वो खुद भी ड्रग्स लेती थीं और सुशांत को भी देती थीं। इस मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया को आरोपी पाते हुए अरेस्ट भी किया। रिया और उनके भाई को इस दौरान एक महीने जेल भी रहना पड़ा था।