आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्टर अमित साध ने सलमान खान की दरियादिली की तारीफ की है। अमित ने कहा है कि फिल्म सुल्तान की शूटिंग के वक्त सलमान ने उन्हें स्वादिष्ट खाने खिलाए थे। अमित ने कहा कि सलमान अपने बॉडीगार्ड भेज उन्हें खाने के लिए इनवाइट करते थे।

सलमान हमेशा इस बात का ध्यान देते थे कि अमित भूखे न रहें। बता दें कि अमित साध ने सुल्तान में एक बिजनैस मैन की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनके छोटे किरदार को भी काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

अमित की फूडिंग का ध्यान रखते थे सलमान

अमित साध ने सिद्धार्थ कानन के साथ इंटरव्यू में कहा- सलमान भाई मेरा काफी ख्याल रखते थे। शूटिंग के वक्त वो श्योर करते थे कि मैंने अच्छी तरह खाना खाया कि नहीं। वो मुझे खाने पर इनवाइट करने के लिए अपने बॉडीगार्ड्स भेजते थे। मुझे उनका ये जेस्चर काफी अच्छा लगता था। हर आदमी के अंदर अच्छा और बुरा इंसान दोनों होता है, ये डिपेंड करता है कि हम उससे क्या ले रहे हैं।

सलमान ने अमित को आधी रात में गिफ्ट की थी साइकिल

सुल्लान की रिलीज के वक्त का ही एक और वाकया है। सलमान ने अमित को अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल गिफ्ट की थी। ईद के मौके पर अमित, सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे थे। आधी रात हो गई फिर भी सलमान, अमित को निकलने नहीं दे रहे थे। अमित को देर रात तक जागने की आदत नहीं थी। हालांकि वो सलमान से यह बात कहने में झिझक रहे थे।

कुछ देर बाद वो सलमान के पास पहुंचे और पार्टी से जाने की इजाजत मांगी। सलमान ने उनसे कहा कि थोड़ी देर रुकिए, मैं आपको एक गिफ्ट देना चाहता हूं। अमित को इसके बाद भी काफी वक्त तक इंतजार करना पड़ा।

कुछ देर बाद सलमान अपनी साइकिल लेकर आए। उन्होंने अमित को साइकिल देते हुए कहा कि यही आपका गिफ्ट है। अमित, सलमान के इस जेस्चर से काफी इमोशनल हो गए।