सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए टालने के ऐलान ने क्रिप्टो करेंसी बाजार में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। इस ऐलान के बाद दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी, बिटकॉइन, में 8.29 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली और यह 81,688.96 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई। इंट्रा-डे में बिटकॉइन ने 83,541 डॉलर तक का उछाल भी देखा था। ट्रंप के इस कदम से अन्य प्रमुख क्रिप्टो करेंसीज में भी 13 प्रतिशत तक की तेजी आई है।
ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान क्रिप्टो करेंसी से जुड़े नियमों में ढील देने का वादा किया था, जिसके कारण बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टो करेंसी की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही थी। हालांकि, टैरिफ पॉलिसी के कारण पहले क्रिप्टो बाजार में मंदी का माहौल बन गया था, लेकिन अब राहत की घोषणा से फिर से उत्साह का माहौल बना है।
क्रिप्टो करेंसी के ग्लोबल मार्केट कैप में 8.72 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो बढ़कर 2.59 लाख करोड़ डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। साथ ही, क्रिप्टो मार्केट का वॉल्यूम 41.09 प्रतिशत बढ़कर 16,812 करोड़ डॉलर तक पहुंच चुका है। बिटकॉइन की मार्केट हिस्सेदारी भी 62.57 प्रतिशत तक बढ़ गई है।
इस तेजी का असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है, जहां बिटकॉइन और एथेरियम की कीमतें लगातार ऊपर जा रही हैं। इस ऐलान के बाद क्रिप्टो करेंसी निवेशकों के लिए नए अवसर लेकर आया है।
#अमेरिकीटैरिफ #क्रिप्टोकरेन्सी #बिटकॉइन #क्रिप्टोमार्केट #डोनाल्डट्रंप #बाजारमेंतेजी