दुनियाभर में अमेरिकी जासूसों की हत्या ने CIA को चिंता में डाल दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, चीन और पाकिस्तान समेत कई देशों में इनकी हत्याएं हो रही हैं। इसके बाद CIA ने दुनियाभर में फैले अपने जासूसों को एक खुफिया लेटर जारी करके आगाह किया है। इसके अलावा कुछ ऐसे भी मामले आए हैं जिसमें अमेरिकी जासूस दूसरे देशों से मिल गए और अमेरिका के खिलाफ डबल एजेंट के तौर पर काम करने लगे।

जासूसों को किया शिफ्ट

दरअसल CIA ने खुफिया जानकारी जुटाने के लिए दुनियाभर में अपने जासूस छोड़ रखे हैं। जो अमेरिका के लिए उस देश की खुफिया बातें जुटाने का काम करते हैं। पूर्व अधिकारियों ने बताया कि बीते कुछ साल में रूस, चीन, ईरान और पाकिस्तान में कुछ जासूसों को मार दिया गया और कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया। इन हत्याओं से चिंतित CIA ने अपने मुखबिरों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है।