अमेरिकन सिंगर-सॉन्ग राइटर माईली सायरस कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। इस बात की जानकारी माईली ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। सिंगर को वर्ल्ड टूर के दौरान यह संक्रमण हुआ है।
माईली ने पोस्ट में लिखा, “दुनिया भर में ट्रैवल करना, एक रात में लाखों लोगों के लिए गाना और एक दिन में सैकड़ों प्रशंसकों से मिलना होता है तो कोविड होने की संभावना बहुत ज्यादा हो जाती है। मैं कोरोना से संक्रमित हो गई हूं। लेकिन, वर्ल्ड टूर निश्चित रूप से बेहद अच्छा रहा है।”