सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मैक्सिको, उत्तरी अमेरिका और कनाडा 8 अप्रैल को पूर्ण सूर्य ग्रहण के गवाह बनेंगे। ‘पाथ ऑफ टोटैलिटी’ (ग्रहण मार्ग) में पड़ने वाले अमेरिका के कम से कम 12 राज्यों में इस दौरान करीब 4 मिनट तक दिन में अंधेरा छा जाएगा।
इस अद्भुत घटना को देखने के लिए आसपास के इलाकों से करीब 50 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए होटलों की मांग भी 12 गुना तक बढ़ गई है। एम्स्टर्डम में IT सलाहकार डो ट्रिन इस अद्भुत घटना को 30 हजार फुट की ऊंचाई से देखेंगे।
इसके लिए उन्होंने चार महीने पहले से रिसर्च करके उन विमानों के रूट पता किए, जो ग्रहण मार्ग से होकर गुजरेंगे। तीन गुना अधिक कीमत देकर दाईं ओर की विंडो सीट ली। ट्रिन ग्रहण देखने के लिए 8 अप्रैल को सेंट एंटोनियो से डेट्रॉयट तक 30 घंटे का सफर करेंगे। लोगों की बेताबी को देखते हुए डेल्टा एयरलाइंस ने दो विशेष उड़ानों का ऐलान किया, तो 83 हजार रुपए की टिकटें हाथोंहाथ बिक गईं।
वहीं, कई विमान कंपनियां सरकार से घुमावदार रूट की मंजूरी में जुटी हैं, ताकि दाईं और बाईं दोनों ओर की विंडो सीट पर बैठे लाेग इस मनोरम दृश्य को आराम से देख सकें। इन सबको मिलाकर अगले 4 दिन में अमेरिका में सूर्य ग्रहण के लिए 13 हजार करोड़ रु. का कारोबार होने की संभावना है।
4.4 करोड़ लोग ग्रहण देखेंगे, पिछली बार से 3 गुना ज्यादा
विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार ज्यादा उत्साह है। दरअसल, 2017 में लगे ग्रहण से इस बार ‘पाथ ऑफ टोटैलिटी’ 60% अधिक चौड़ा और इतना ही अधिक लंबा है। अमेरिका में अगला सूर्य ग्रहण 2045 में लगेगा।
सूर्य ग्रहण के रूट में पड़ने वाले विमानों में टिकट की मांग 1500% तक बढ़ गई है।
ISO प्रमाणित चश्मों की बिक्री भी बढ़ गई है। ये आंखों को सुरक्षित रखते हैं।
पाथ ऑफ टोटैलिटी में पड़ने वाले इलाकों में 4.4 करोड़ लोग घटना के साक्षी बनेंगे।
सूर्य ग्रहण को देखने के लिए ISO प्रमाणित चश्मों की बिक्री बढ़ गई है।
ट्रैफिक जाम से निपटने की तैयारी, लोगों से अपील-एक साथ न निकलें
वर्जीनिया के स्ट्रैसबर्ग में रहने वालीं मेलिसा 2017 में पूर्ण सूर्य ग्रहण को देखने के लिए 643 किलोमीटर दूर पहाड़ियों में गई थीं। तब 2 घंटे की दूरी तय करने में 6 घंटे लग गए थे। प्रशासन की ओर से इंतजाम में जुटे रिचर्ड कहते हैं, यह 30 ‘सुपर बॉल’ या पार्टी एक साथ होने जैसा है। हजारों की भीड़ जुटेगी। हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि ग्रहण के बाद एक साथ न निकलें।