सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अमेरिका के ओहायो में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। हैदराबाद का रहने वाला 25 साल का मोहम्मद अब्दुल अरफात पिछले 3 हफ्तों से गायब था। न्यूयॉर्क में मौजूद भारतीय एंबेसी के मुताबिक, अब्दुल को किसी ने अगवा कर लिया था।

किडनैपर्स ने हैदराबाद में रह रहे उसके पिता से करीब 1 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी थी। साथ ही धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं मिले या पुलिस को खबर दी गई तो वे अब्दुल की किडनी बेच देंगे। उस वक्त भारतीय दूतावास ने कहा था कि वो अब्दुल के घर वालों और लोकल पुलिस के साथ मिलकर उसको ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं।

भारतीय दूतावास ने बताया है कि वो क्लीवलैंड की पुलिस के साथ मिलकर अब्दुल की मौत के मामले की जांच कर रही है। (फाइल)

भारतीय दूतावास बोला- अब्दुल का शव जल्द भारत भेजेंगे

छात्र की मौत के बाद दूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया- अब्दुल को ढूंढने के लिए जारी सर्च ऑपरेशन के बीच ओहायो के क्लीवलैंड में उसका शव मिला है। हम इस दुख की घड़ी में उसके परिवार के साथ हैं। हम अधिकारियों के साथ मिलकर अब्दुल की मौत के मामले की जांच कर रहे हैं। उसके शव को जल्द ही भारत भेजा जाएगा।

मोहम्मद अब्दुल ने पिछले साल मई में मास्टर्स की पढ़ाई के लिए क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था। करीब 3 हफ्ते पहले अब्दुल के पिता मोहम्मद सलीम को एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। कॉलर ने कहा कि उनके बेटे को अगवा कर लिया गया है। किडनैपिंग क्लीवलैंड के में ड्रग डीलर्स ने की है। उन्होंने छात्र को छोड़ने के लिए करीब एक लाख रुपए की मांग की थी।

अमेरिका में इस साल 11 भारतीयों की मौत

हालांकि, अब्दुल के पिता के मुताबिक, किडनैपर्स ने यह नहीं बताया था कि पैसे कैसे भेजने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में इस साल भारतीयों की मौत का यह 11वां मामला है। इस दौरान ज्यादातर छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है।

इससे पहले 5 अप्रैल को भी भारतीय दूतावास ने ओहायो में ही एक और भारतीय छात्र सत्य साईं गड्डे की मौत की जानकारी दी थी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया था कि उसकी मौत कब और कैसे हुई।

कुछ भारतीयों की मौत और उन पर हुए हमलों पर एक नजर…

  1. 4 फरवरी 2024 : शिकागो में एक भारतीय छात्र पर हमला हुआ था। घटना का एक वीडियो सामने आया था। इसमें 3 हमलावर छात्र का पीछा करते नजर आए थे। इसके बाद तीनों ने उसे बुरी तरह पीटा था, फोन छीन लिया था और भाग गए थे। छात्र खून से लथपथ नजर आया था। 2. 2 फरवरी 2024 : भारतीय छात्र श्रेयस की मौत ओहायो में हुई। मौत की वजह सामने नहीं आ सकी। न्यूयॉर्क स्थित भारतीय कॉन्सुलेट ने श्रेयस की मौत के बारे में जानकारी देते हुए कहा था- श्रेयस रेड्डी बेनिगर बिजनेस की पढ़ाई कर रहा था। उसकी मौत की खबर से दुखी हैं। इस मामले में पुलिस की जांच चल रही है।
  2. 20 जनवरी 2024 : अकुल धवन का शव इलिनोइस अर्बाना-शैंपेन यूनिवर्सिटी के बाहर मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मौत ठंड लगने की वजह से हुई। रिपोर्ट में कहा गया- अकुल की मौत की वजह हाइपोथर्मिया थी। ये ऐसी स्थिति होती है जिसमें शरीर का तापमान सामान्य से बहुत कम हो जाता है।

अकुल धवन के लापता होने की खबर थी। इसके बाद धवन के माता-पिता ने यूनिवर्सिटी पर लापरवाही का आरोप लगाया था।