सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के मार्गदर्शन में भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 135वीं जयंती के उपलक्ष्य में नर्सिंग कॉलेज में “महिला सशक्तिकरण: डॉ. बी.आर. अंबेडकर की विरासत” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय, लैंगिक समानता और वंचित वर्गों के उत्थान के योगदान को सम्मान देना था।
प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग, एमबीबीएस विद्यार्थियों और नर्सिंग स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपने निबंधों के माध्यम से डॉ. अंबेडकर की सोच, संवैधानिक योगदान और महिला अधिकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार वीना पांडे (प्रथम वर्ष बीएससी नर्सिंग), द्वितीय पुरस्कार जयेश कुमार (सीनियर नर्सिंग ऑफिसर), और तृतीय पुरस्कार उदय पंथ (तृतीय वर्ष एमबीबीएस) को प्रदान किया गया। निदेशक अजय सिंह ने सभी प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा, “डॉ. अंबेडकर की विचारधारा आज भी समाज को दिशा देने का कार्य कर रही है।”
कार्यक्रम का समन्वयन निदेशक संतोष वाकोड़े, निदेशक ममता वर्मा, वैशाली वालके और निदेशक राजकुमार द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में निदेशक विजेन्द्र सिंह, सीमा महंत एवं राजरतन गुप्ता शामिल रहे।
इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर ने आयोजन को और भी सार्थक बनाया।
#एम्सभोपाल #अंबेडकर_जयंती #निबंध_प्रतियोगिता #छात्र_गतिविधि #डॉअंबेडकर