सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कइंटीग्रेटेड ट्रेड..न्यूज़ भोपाल: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने महज आठ दिनों में ही युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी ( YSRCP) छोड़ दी है। साथ ही उन्होंने राजनीति से दूर रहने का फैसला किया है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकॉउंट पर दी है। रायुडू ने 28 दिसंबर 2023 को ज्वाइन की थी और अपना राजनितिक सफर शुरू किया था।

रायुडू ने ट्वीट किया, ये सभी को सूचित करने के लिए है कि मैंने YSR कांग्रेस पार्टी पार्टी छोड़ने और कुछ वक्त के लिए राजनीति से दूर रहने का फैसला किया है। आगे की कार्रवाई के बारे में सही वक्त आने पर बताया जाएगा।

मुख्यमंत्री रेड्डी की मौजूदगी में पार्टी को ज्वाइन किया

राडुयू ने 28 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री YS जगन मोहन रेड्डी की मौजूदगी में पार्टी को ज्वाइन किया था। इस दौरान राज्य के डिप्टी CM नारायण स्वामी और सांसद पेड्डीरेड्डी मिथुन रेड्डी भी मौजूद थे। वहीं पार्टी छोड़ने के फैसले के बारे में राडुयू ने कुछ नहीं बताया है।

रायुडू ने IPL 2023 के बाद लिया था संन्यास

रायुडू ने IPL 2023 के बाद संन्यास लिया था। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 204 मैचों में 28.23 की औसत से 4,348 रन बनाए हैं। उन्होंने लीग में 1 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की ओर से 90 मैचों में 29.72 की औसत से 1,932 रन बनाए हैं।

इंटरनेशनल करियर में 55 वनडे खेले

रायुडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट को 2019 में अलविदा कह दिया था। उन्होंने इंटरनेशनल करियर में 55 वनडे खेले, 10 अर्धशतक और 3 शतक की बदौलत 1,694 रन बनाए। साथ ही 6 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 42 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता तीसरा टेस्ट:पाकिस्तान को 3-0 से सीरीज हराई; करियर की आखिरी पारी में वॉर्नर की फिफ्टी

​​​​​​​ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया। पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में 115 पर ऑलआउट हुआ। टीम 14 रन से आगे थी, इसलिए ऑस्ट्रेलिया को 130 रन का टारगेट मिला।​​​​​​​

इंडिया विमेंस ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया:मंधाना-शेफाली ने 137 रन की पार्टनरशिप की; टी-20 सीरीज में भारत 1-0 से आगे​​​​​​​

इंडिया विमेंस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 में 9 विकेट से हरा दिया। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया टीम 19.2 ओवर में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 17.4 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया।​​​​​​​