नई दिल्ली । एशिया के धनाढ्यों में शुमार मुकेश अंबानी ने बजट से एक दिन पहले 2.51 अरब डॉलर यानी करीब 18,717 करोड़ रुपए की कमाई की। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार को 2.18 फीसदी की तेजी आई। इससे अंबानी की नेटवर्थ में तेजी आई। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक अंबानी 90.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर बने हुए हैं। जहां तक इस साल कमाई का मामला है तो इसमें अडानी नंबर वन हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स  के मुताबिक इस साल अडानी की नेटवर्थ में 9.16 अरब डॉलर की उछाल आई है जबकि अंबानी की नेटवर्थ 63 करोड़ डॉलर बढ़ी है। दुनिया के टॉप 10 अमीरों में इस साल केवल वॉरेन बफे की नेटवर्थ 4.47 अरब डॉलर बढ़ी है। बाकी सभी की नेटवर्थ में गिरावट आई है। दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 28.6 अरब डॉलर की गिरावट आई है।

दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ में सोमवार को 21.4 अरब डॉलर की तेजी आई। वह 242 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ टॉप पर हैं। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 175 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी  के चेयरमैन ऑफ चीफ एग्जीक्यूटिव बर्नार्ड आरनॉल्ट (167 अरब डॉलर) इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (130 अरब डॉलर) चौथे नंबर पर बने हुए हैं।

सोमवार को अंबानी की नेटवर्थ में आई उछाल से उनके और गौतम अडानी के बीच फासला बढ़ गया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ में सोमवार को 5.68 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ और वह 85.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की लिस्ट में अंबानी से एक स्थान नीचे 12वें नंबर पर हैं। एशिया में अंबानी पहले और अडानी दूसरे नंबर पर हैं। दोनों की नेटवर्थ में अब 4.9 अरब डॉलर का फासला आ चुका है। अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज 121 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पांचवें नंबर पर हैं। अमेरिकन मीडिया के दिग्गज और फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग 117 अरब डॉलर की वेल्थ के साथ छठे नंबर पर हैं। गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन 116 अरब डॉलर के साथ सातवें, जाने माने निवेशक वॉरेन बफे 113 अरब डॉलर के साथ आठवें, अमेरिकी बिजनसमैन स्टीव बाल्मर 111 अरब डॉलर के साथ नौवें और लैरी एलिसन 100 अरब डॉलर के साथ दसवें स्थान पर हैं।