सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: जामनगर में तीन दिनों तक चले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें शाहरुख साउथ के सुपरस्टार राम चरण को ‘इडली राम चरण’ कहकर बुला रहे हैं। शाहरुख के इस कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर उनका विरोध किया जा रहा है।
राम चरण को हुक स्टेप सिखाने के लिए बुलाया गया
यह वीडियो इवेंट के दूसरे दिन का है जब तीनों खान (शाहरुख, सलमान और आमिर) स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। तीनों ने पहले इस गाने का हुक स्टेप करने की कोशिश की और फिर राम चरण को यह स्टेप सिखाने के लिए स्टेज पर बुलाया।
इस दौरान शाहरुख ने माइक पर मजाक करते हुए कहा, ‘नारकुंडा नारचप्पा इंडवंदिनी भेंड इडली राम चरण कम हेयर।’ यह वीडियो वायरल होने के बाद शाहरुख के इस मजाक पर राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट जेबा हसन ने अपना रिएक्शन दिया।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है जिसमें स्टेज पर चढ़ते वक्त राम चरण और शाहरुख एक-दूसरे को रिस्पेक्ट देते नजर आ रहे हैं।
जेबा बोलीं- यह बहुत ही डिसरिस्पेक्टफुल था
जेबा ने एक वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैं SRK की बहुत बड़ी फैन हूं पर उन्होंने जिस तरह से राम चरण को स्टेज पर बुलाया.. मुझे वो सुनकर बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।’ जेबा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक स्टोर शेयर करते हुए लिखा, ‘भेंड इडली वड़ा राम चरण कहा है तू।’ इतना सुनकर मैं बाहर चली गई। यह राम चरण जैसे एक स्टार के लिए बहुत ही डिसरिस्पेक्टफुल था।’
यूजर्स ने दिए मिक्स रिएक्शन
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि शाहरुख को ऐसा नहीं कहना चाहिए था, वहीं कुछ का मानना है कि राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट इस बात कर इश्यू बनाकर पॉपुलैरिटी गेन करना चाहती हैं।
साउथ इंडियंस को कम पैसे दिए जाते हैं
जेबा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और स्टेटमेंट शेयर किया था पर बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। जेबा ने लिखा था- ‘यह अजीब है कि हर कोई हमें ‘कम’ पे करना चाहता है क्योंकि हम साउथ इंडिया से हैं, जबकि किसी आर्टिस्ट को उसी चीज के लिए तीन गुना अमाउंट दिया जाना ठीक है, अगर वह दिल्ली या मुंबई का है।’