सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कइंटीग्रेटेड ट्रेडन्यूज़ भोपाल: अनिल अंबानी की रिलायंस पावर ने बीते चार वर्षों में निवेशकों को शानदार रिटर्न देकर चौंका दिया है। इस कंपनी के शेयर जो कभी 1 रुपये पर आ गए थे, अब 28 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में आई इस तूफानी तेजी ने 2400 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

चार साल में रॉकेट सी तेजी

रिलायंस पावर के शेयर 23 मई 2008 को 274.84 रुपये पर थे। इसके बाद कंपनी के शेयर 99 प्रतिशत से अधिक टूटकर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर आ गए थे। लेकिन, 28 जून 2024 को यह शेयर 28.93 रुपये पर बंद हुए। यानी पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों ने 2461 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है।

1 लाख रुपये के बने 25 लाख

अगर किसी निवेशक ने 27 मार्च 2020 को रिलायंस पावर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो 28 जून 2024 तक ये शेयर 25.60 लाख रुपये के हो जाते। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 34.35 रुपये और न्यूनतम स्तर 13.80 रुपये रहा है।

LIC ने लगाया बड़ा दांव*

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने रिलायंस पावर पर बड़ा भरोसा जताते हुए इसमें 10,27,58,930 शेयर खरीदे हैं। मार्च 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार, LIC की रिलायंस पावर में 2.56 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

रिलायंस पावर का यह जबरदस्त प्रदर्शन निवेशकों के लिए एक प्रेरणास्रोत है और यह दिखाता है कि सही समय पर किया गया निवेश किस तरह से जबरदस्त मुनाफा दिला सकता है।

रिलायंस पावर: 1 रुपये से 28 रुपये तक का सफर, 2400% का उछाल!