हैदराबाद । अमारा राजा बैटरीज लिमिटेड (एआरबीएल) ने कहा कि वह लगभग 37 करोड़ रुपए में बैटरी-टेक और डीप-टेक स्टार्ट-अप लॉग 9 मैटेरियल्स साइंटिफिक प्राइवेट लिमिटेड में 11.36 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इस निवेश से भारत के नवोदित उन्नत बैटरी क्षेत्र में स्वदेशी प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा मिलेगा। लॉग9 ने कहा कि एआरबीएल की साझेदारी से लॉग9 की वर्तमान परियोजनाओं में अनुसंधान और विकास कार्यों को गति मिलेगी।