भोपाल। शहर के बागसेवनिया इलाके में स्थित टैगोर हॉल में एक पार्टी के दौरान डांस करते समय मेल नर्स की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक शराब के नशे मे था, जो नाचते समय अचानक ही गिर गया। अनुमान है कि उसकी मौत अचानक आये हार्ट अटैक के कारण हुई है।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवही शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि 34 वर्षीय नानकराम रेंगर एम्स में मेल नर्स थे। उनकी साथ काम करने वाली नर्स पुष्पा जाट ने अपना प्रमोशन होने की खुशी मे टैगोर हॉस्टल में अपने साथियो के लिये पार्टी दी थी। इस पार्टी में एम्स का नर्सिंग स्टॉफ शामिल हुआ था।

पार्टी मे शामिल नानराम रेंगर शराब पीकर डांस कर रहे थे। नाचते हुए अचानक वो गश खाकर जमीन पर गिरकर बेसूध हो गये। वहॉ मौजूद स्टॉफ के लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणो का खुलासा होगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यहवाही की जायेगी।