सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सोमवार को आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज के कुछ फोटोज शेयर किए। उनकी यह पोस्ट खास है क्योंकि इसके जरिए आलिया ने पहली बार बेटी राहा की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।
बेटी राहा, पति रणबीर और ननद करीना संग फोटो शेयर किए
आलिया ने सोमवार शाम अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने 6 फोटोज शेयर किए। इन तस्वीरों में जहां आलिया, बेटी राहा के साथ ट्विन करती नजर आ रही हैं। वहीं उन्होंने पति रणबीर कपूर और ननद करीना कपूर खान के साथ भी फोटोज शेयर किए हैं।
इस मौके पर आलिया ने पति रणबीर के साथ फोटोशूट भी करवाया।
तस्वीर प्री-वेडिंग सेरेमनी में तीसरे दिन हुई हस्ताक्षर सेरेमनी की है जहां आलिया ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आई थीं।
इससे एक दिन पहले हुई पार्टी में आलिया, डिजाइनर एंड्रिया ब्रोका के ब्लू बीडेड कोर्सेट और वेलवेट स्कर्ट में नजर आई थीं। इसके लिए उनकी स्टाइलिंग सोनम कपूर की बहन रेहा कपूर ने की थी।
आलिया ने ननद करीना कपूर खान के साथ भी बिहाइंड द सीन मेकअप सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं।
करण बोले- पुडिंग, मां सोनी राजदान बोलीं- बेस्ट
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, ‘होलसम..’। आलिया के इस पोस्ट पर फिल्ममेकर करण जौहर और आलिया की मां सोनी राजदान समेत कई सेलेब्स ने कमेंट किए हैं।
अंबानी फैमिली के फंक्शन में शामिल हुए कई स्टार्स
आलिया और रणबीर हाल ही में बेटी राहा के साथ गुजरात के जामनगर में हुए अंबानी परिवार के तीन दिनी फैमिली फंक्शन में शामिल हुए थे। इस इवेंट में बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख-सलमान और आमिर खान तक शामिल हुए। इवेंट में रिहाना और एकॉन जैसे इंटरनेशनल सेलेब्स से लेकर तीनों खानों ने एक साथ परफॉर्म किया। वर्कफ्रंट पर आलिया की अगली फिल्म ‘जिगरा’ है जिसे वो प्रोड्यूस भी कर रही हैं।
अनंत-राधिका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन:हस्ताक्षर सेरेमनी की तस्वीरें आईं, नीता अंबानी ने किया भरतनाट्यम, एकॉन के साथ स्टेज पर झूमे शाहरुख-सलमान
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के तीसरे दिन नीता अंबानी ने भरतनाट्यम पेश किया।