आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी शादी के मौके पर लहंगे की जगह साड़ी पहनने की वजह बताई। एक्ट्रेस ने कहा कि वह साड़ी में खुद को बेहद कंफर्टेबल महसूस करती हैं। उन्हें साड़ी पहनना बेहद पसंद है, यही वजह थी कि उन्होंने शादी के मौके पर साड़ी ही पहनी। दरअसल, आलिया ने 14 अप्रैल 2024 को एक्टर रणबीर कपूर से शादी की थी। इस मौके पर उन्होंने सब्यसाची की आइवरी साड़ी पहनी थी।
साड़ी दुनिया का सबसे आरामदायक आउटफिट है: आलिया
वोग को दिए इंटरव्यू में आलिया ने अपने वेडिंग आउटफिट के बारे में बात करते हुए कहा- ‘मुझे साड़ी पसंद है। यह दुनिया का सबसे आरामदायक आउटफिट है, यही वजह है कि मैंने अपनी शादी में लहंगा नहीं, बल्कि साड़ी को चुना।’
महिलाएं अलग-अलग तरह के कपड़े पहन सकती हैं: आलिया
कपड़ों के सिलेक्शन के बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा कि महिलाओं के पास ढेरों स्टाइलिंग ऑप्शन हैं। उन्हें इसका बहुत फायदा होता है। आलिया ने कहा- ‘मेरा मानना है कि एक महिला हेने की खूबसूरती यही है कि आप हर समय अलग-अलग तरह के कपड़े पहन सकती है। मैं पैंट सूट पहन सकती हूं या फिर कोई और स्टाइलिश गाउन। महिला होने के कारण मेरी अलमारी में कपड़ों का अच्छा कलेक्शन है। मुझे लगता है कि महिला होने का यह सबसे बड़ा फायदा है। हमें इसे सेलिब्रेट करना चाहिए।’
सुर्खियों में रही थी आलिया की ब्राइडल साड़ी
आलिया ने अपनी शादी के दिन गोल्डन डिटेल्स वाली आइवरी साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इसके साथ ही आलिया ने हैवी कुंदन ज्वैलरी पहनी थी। हालांकि, उन्होंने अपना मेकअप बेहद सिंपल रखा था। इसके अलावा आलिया ने हैवी ब्राइडल मेहंदी की जगह सिंपल डिजाइन लगवाई थी। शादी की फोटोज सामने आने के बाद आलिया का वेडिंग लुक बेहद चर्चा में रहा था।
RRKPK में आलिया की साड़ियों ने खींचा था ऑडियंस का ध्यान
आलिया की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई 2023 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रानी यानी आलिया की साड़ियों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। ये सभी साड़ियां डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की थीं। महिलाओं के बीच इन साड़ियों को लेकर काफी क्रेज देखा गया था।