आलिया की बहन शाहीन का जन्मदिन था। इस मौके पर उन्हें मां बनने के बाद पहली बार कहीं बाहर स्पॉट किया गया। दरअसल, आलिया भट्ट शाहीन का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पहुंची थी। वहां आलिया ने पैपराजी के पोज भी दिए। फोटोज और वीडियोज सामने आने के बाद लोग आलिया के पोस्ट मैटरनिटी ग्लो की चर्चा कर रहे हैं।

नाम बहुत अच्छा है:आलिया

सोशल मीडिया पर छाई इन तस्वीरों और वीडियोज में आलिया अपनी मां सोनी राजदान के साथ दिखाई दीं। आलिया ने पैपराजी के सामने पोज दिए और उनसे बात की। पैपराजी ने उनसे मां बनने की बधाई देते हुए कहा- ‘बेटी का नाम अच्छा है।’ इसपर आलिया बोलीं- ‘बहुत अच्छा नाम है।’जाते-जाते आलिया ने पैपराजी से पूछा- आपने केक खा लिया? इस पर पैपराजी ने कहा- ‘जी हां केक बहुत अच्छा था मैम, थैंक्यू।’ इस दौरान आलिया ब्लैक टॉप, श्रग और वाइड लेग बॉटम वियर में नजर आईं। उनका ये लुक बेहद सिंपल और कैजुअल था। वहीं, मां सोनी राजदान ब्लैक मैक्सी आउटफिट में दिखाई दीं। पोज देने के बाद दोनों कार में जाते हुए नजर आए। हालांकि, इस दौरान राहा उनके साथ नहीं दिखीं।

आलिया को देख यूजर्स ने किया रिएक्ट

प्रेग्नेंसी के बाद आलिया को पहली बार देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। लोग उनके पोस्ट प्रेग्नेंसी ग्लो की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वीडियो देख एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ‘हमें बहुत समय बाद ये खूबसूरत स्माइल देखने को मिली।’वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- इतनी जल्दी स्लिम भी हो गई।’एक यूजर ने लिखा- यार ये लोग ऑपरेशन के बाद भी मोटे नहीं होते हैं।’